Maruti Alto K10 : कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पंसदीदा कार ऑल्टो K10 के बीएस 6 (BS-VI) इंजन वाले वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च कर दिया है.कार के नए वेरिएंट में पहले से ज्यादा सुरक्षा मानक दिए गए हैं. कार को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ लांच हो सकती है.

खरीदने से पहले Maruti Alto K10 के बारे में नीचे दिए गए जानकारी के बारे में अच्छे से जान ले –
फीचर्स | ड्राइवर एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम |
टॉप वेरिंएट | ड्युल एयर बैग, कीलेस एंट्री |
इंजन | 796 सीसी का F8D 3 सिलिंडर इंजन |
माइलेज | 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स |
कीमत | 3.99 लाख से लेकर 5.95 हजार |
ऊपर हमने इस कार के बारे में सारी जानकारी लगभग दे दी हैं लेकिन एक बात मैं आपको बता दू की अगर सस्ते दाम में अगर आप कार लेना चाहते हैं तो इतने अच्छे फीचर्स के साथ आपको दूसरा कार नहीं मिलेगा.अच्छी कीमत के साथ-साथ यह कार आपको वैरायटी के साथ मार्किट से मिल जाएगी.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Oneplus Ace 2 : 2023 आने वाला हैं Oneplus का धांसू 5G मोबाइल,IPhone को दे रहा हैं टक्कर

14 Responses
Jaemie Stransky