Navratri 2022 : इस नवरात्रि बन रहा हैं शुभ योग, जाने घट स्थापना का मुहूर्त और विधि

Navratri 2022: जल्द ही शारदीय नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं. इस साल शारदीय नवरात्र 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक चलने वाले हैं और इसके बाद विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा. माँ दुर्गा के इन 9 दिनों में बेहद शुभ संयोग बन रहा हैं. इस शुभ संयोग के दौरान घटस्थापना करने से माँ दुर्गा का आशीर्वाद बना रहता हैं. तो आइए इस नवरात्रि घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और नियम…

Navratri 2022:नवरात्रि का शुभ संयोग
26 सितंबर 2022 से शारदीय नवरात्रि का आरम्भ होने जा रहा हैं. इस पूरे दिन शुभ योग बन रहा हैं. इस दौरान शुक्ल और ब्रह्म योग का अद्भुत संयोग बन रहा है. जिसे पूजा-पाठ और शुभ कामों के लिए अच्छा माना जाता है. इसके बाद महाअष्टमी का व्रत पूजन 3 अक्टूबर सोमवार को होगा.
दुर्गा पूजा के लिए अष्टम, नवमी तिथि को पूजा का मुहूर्त दिन में 3:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा. नवमी तिथि दिन के 1:32 बजे तक रहने वाली है. इसके बाद दशमी तिथि शुरू होगी और विजय दशमी और दशहरा का पर्व 4 और 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

Navratri 2022:इस बार माँ durga होगी हाथी पर सवार
इस साल अश्विन मास की नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर के आ रही है. मां दुर्गा की हाथी की सवारी को बेहद शुभ माना जाता है. साथ ही यह बारिश होने का भी सूचक हैं. माँ दुर्गा की हाथी सवारी खेती और फसल के लिए शुभ होती हैं और इससे धन और धान के अपार भंडार मिलने का संकेत मिलता हैं.
