New Bike: हूबहू Harley Davidson की कॉपी बाइक को करें मात्र 10 हजार में बुक!! देखे फीचर्स और कीमत
New Bike: हंगरी देश की एक बाइक बनाने वाली कंपनी Keeway ने भारत में अपने चौथे टू व्हीलर वाहन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की नई मोटरसाइकिल का नाम Keeway V302C है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस बाइक में 300cc का इंजन है और ये एक बॉबर बाइक है.

इस बाइक का लुक देखे तो यह Harley Davidson Iron 883 जैसी ही हमें दिखाई देती है. इस बाइक के बारे में सबसे खास बात यह है कि आप इसे मात्र ₹10000 देकर भी बुक करवा सकते हैं.
इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.89 लाख रूपये से शुरू होती है और इसे तीन कलर सेगमेंट में आपके लिए पेश किया गया है. इसके अलावा हर कलर का मार्केट रेट अलग अलग रखा गया है.
New Bike: कलरवाइज प्राइस (एक्स शोरूम)
Glossy Grey Colour Price – 3,89,000 रूपये
Glossy Black Colour Price – 3,99,000 रूपये
Glossy Red Colour Price – 4,09,000 रूपये

New Bike: बाइक के इंजन और पावर
Keeway कंपनी की इस V302C बॉबर बाइक में आपको 298cc का वी-ट्विन इंजन दिया जा रहा है. इसे 6स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह इंजन 8500 rpm पर 29.1 bhp और 6500 rpm के सतह 26.5 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.
यह आपको ड्यूल चैनल ABS और अलॉय व्हील्स के साथ दिया जाता है. इस बाइक के आगे और पीछे दोनों की तरफ डिस्क ब्रेक दे रहे हैं.
अगर इसके डिस्क ब्रेक की बात करें तो समाने की तरफ आपको 300mm डिस्क और पीछे की तरफ आपको 240mm डिस्क दिए जाते है. सबसे खास बात यह है कि इसमें चैन की जगह आपको बेल्ट फाइनल ड्राइव मिलता है.
New Bike: इस बाइक की अन्य बातें

अगर हम इस बाइक के वजन की बात करें तो यह वजन में ज्यादा भारी नहीं है. बाइक का वजन केवल 167 किलोग्राम ही है. इसके साथ ही इस बाइक की सीट की ऊंचाई भी 690 मिमी रखी है. इसका मतलब है कि कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से राइड कर सकते हैं.
इसके साथ ही इस बाइक में आगे की तरफ 120mm चावल के साथ युवा सिटी टेलीस्कोपिक फोर्क्स और 42 एमएम ट्रेवल साथ पीछे की तरफ ऑयल लैंप टेलीस्कोपिक कॉइल स्प्रिंग्स है. Keeway ने इस बाइक की भारत में बुकिंग शुरू भी कर दी है और इस बाइक की डिलीवरी सितंबर 2022 से शुरू कर दी जाएगी.
1 thought on “New Bike: हूबहू Harley Davidson की कॉपी बाइक को करें मात्र 10 हजार में बुक!! देखे फीचर्स और कीमत”