Pathan Movie controversy : बॉलीवुड में जैसे बायकॉट एक ट्रेंड सा हो गया हैं, जी हाँ इस बार शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ भी विवादित बयानों से घिर गयी हैं और मूवी के रिलीज़ होने पर भी बैन लगा दिया गया हैं.यह खबर शाहरुख के चाहने वालो के लिए एक बुरी खबर हैं की उनके फैन्स अब फिल्म नहीं देख पाएंगे.

पठान के बायकॉट होने का कारण-
-मूवी का नाम ‘पठान’ रखने के कारण .
-दीपिका के पिछले JNU से सम्बन्ध.
-बेशर्म रंग गाना हैं वजह.
-दीपिका के बेशरम रंग गाने में छोटे कपड़े के साथ केसरिया रंग का कपड़ा पहनना.
-इस्लामिक धर्म की तौहीन हैं वजह. आदि
‘शाहरुख खान’ जिन्हे बॉलीवुड ‘बादशाह’ के नाम से जाना जाता हैं, फिल्म में दीपिका तथा शाहरुख दोनों पर ही निशाना साधा गया हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे इस फिल्म को मुश्लिम संगठन बहिष्कार कर रही हैं,औसाफ़ ‘शाहमीरी खुरंम मानना’ हैं की इस फिल्म में इस्लामिक धर्म की तौहीन की गयी साथ ही साथ अन्य विवादित बयान भी सामने आये हैं.
अब आप सोच रहे होंगे की फिल्म रिलीज़ हो भी पायेगा या नहीं? अगर आप बॉलीवुड की मूवीज देखते हो तो आपको पता ही होगा यहाँ बहुत से फिल्म रिलीज़ के पहले विवादित बयानों से घिरी हैं लेकिन अगर फिल्म के कंटेंट में वाकई दम हुई तो फिम को रिलीज़ होने से कोई रोक नहीं पायेगा.
Read More..QALA Movie : कोयल जैसी आवाज, डर तथा रोमांच से भरी हमारी कला, दिल को छू जाने वाली कहानी

6 Responses