Politics: हिमाचल में बरसात ने कोहराम मचाया है, और BJP नेताओ को 75 रैलियों की पड़ी है-सुनील चौहान

Politics: सिरमौर Congress के पूर्व मीडिया प्रभारी व Social media प्रभारी लोकसभा शिमला सुनील चौहान ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि हिमाचल प्रदेश का आर्थिक तौर पर दिवालिया कर दिया गया है, भाजपा ने प्रदेश को कर्जो में डुबोने के बाद भी सरकारी खर्चे पर अमृत महोत्सव के बहाने सरकारी पैसा खर्च कर रही. भाजपा की राजनीतिक रैलियां, सारे प्रदेश में लाखों, करोड़ो की लागत से वॉटर प्रूफ़ टेंट लग रहे हैं।परिवहन निगम का जबरदस्त तरीक़े से दुरपयोग हो रहा है। सरकारी अमला भाजपा के कार्यक्रम करवा रहा है।
भीड़ जुटानें में लगी परिवहन की बसें
विडम्बना है कि में भाजपा रैली के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की सभी बस रूटों को भीड़ जुटाने के लिए लगाया जा रहा है और लोकल रूट रद्द कर रहे है परिवहन निगम भारी भरकम घाटे में चल रही है, परन्तु इन्हें रैली की पड़ी है कि कैसे फिर से एक बार सत्ता हासिल की जाएं , आलम ये है कि भरने की जिम्मेदारी पंचायत सचिवों को दी गई। प्रदेश की यह दुर्दशा सारा हिमाचल देख रहा है, महंगाई परवान पर है,कर्मचारियों को पेंशन् , तनख्वाह ,भते देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं, लेकिन सरकार के पास 75 रेलीयाँ सरकारी खर्चे पर करने के लिए पैसा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार फिज़ूल खर्ची के तमाम रिकॉर्ड तोड़ रही हैं, बावजूद इसके भी भाजपा को सत्ता नही हासिल होगी.
सरकारी कर्मचारियों को दिए भीड़ जुटाने के आदेश
इतना ही नहीं आशा वर्कर व स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को भाजपा सरकार ने अपनी रैलियों में भीड़ जुटाने के आदेश दिए गए है, सरकारी कर्मचारियों को हर हाल में आने के आदेश जारी किये गए है. सुनील चौहान का कहना है कि बीजेपी को रैलियों की पड़ी है और हिमाचल प्रदेश में बरसात से लाखों करोड़ों का नुकसान हो रहा है, उससे कोई सरोकार नहीं हैं. कई जगह तो मंजर इतना खतरनाक है कि कई लोगों की जान चली गई, परन्तु बीजेपी नेताओं को इनसे कोई वास्ता नही है. उन्उहोंने कहा कि भाजपा को बस रैलियों की पड़ी है किस तरह भीड़ जुटाई जाए.
बरसात में हिमाचल के लोग त्रस्त
हिमाचल के सिरमौर में भी बरसात ने कोहराम मचाया हुआ है, सबसे ज्यादा नुकसान शिलाई विधानसभा में हो रहा है लोगो की फसल बरबाद हो गई है. सड़के बदहाल हो गई है , पीने के पानी के टैंक तबाह हो गए है, मलबा खेतो में चला गया नगदी फसल बरबाद हो गई, और उन्हें इन सब बातों से कोई सरोकार नहीं है.
हाटी समुदाय पर वोट क्यों?
उन्होंने कहा कि 1993 में ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने हाटी का नाम सरकार व प्रशसन पर दबाव डालकर रजिस्ट्रेशन करवाया था परन्तु उन्होंने कभी भी हाटी के नाम पर वोट नही मांगे 5 वार विधायक बने है, पर हाटी के नाम वोट नही मांगे जबकि आप ने व आपके सांसद ने 2014 का चुनाव भी और 2019 का चुनाव भी हाटी के नाम से लड़ा था और जनता ने वोट भी दिए और जिताएं भी और तोमर साहब आपके घोषणा पत्र में भी ये मांग थी, अगर होता है तो हम इसका स्वागत करते है पर इसमे आपका ही योगदान है कि ये बात गलत है रोनाहट में शिलाई में रेणुका जी में महा खुमली हुई क्या उसमे कांग्रेस क़े लोग नही आएं ज्यादा संख्या में कांग्रेस के ही लोग थे ,सब चाहते हो कि हो पर राजनीति से ऊपर उठकर और हाटी समिति के लोग भी जो बड़े बड़े पदों पर है बीजेपी की पृष्ठभूमि के है और आपका गुणगान कर रहे है जो गलत है.
महंगाई ,भ्र्ष्टाचार ,चोरी, लूटपाट चरम पर
सुनील चौहान का कहना है कि जब जब बीजेपी सत्ता में आती है महंगाई ,भ्र्ष्टाचार ,चोरी, लूटपाट ,गुंडागर्दी ,बलात्कार अवैध खनन ,व शराब माफिया का बोलबाला चरम पर है ,और ये हाल शिलाई का भी है, ब्लॉकों में भ्र्ष्टाचार दबा कर हो रहा है खुलेआम कमीशन खोरी चल रही है किसी से छिपा नही ही ,अवैध खनन चरम पर है शराब माफिया को डर नही है
और ये तभी सम्भव होता है जब किसी बीजेपी नेता का हाथ उनके ऊपर है.