Ritu Phogat: MMA फाइटर ऋतु फोगाट की हो रही शादी, तेल बान की रस्में हुई, जाने कौन है 8 फेरे लेने वाला दूल्हा?

Ritu Phogat: द इंडियन टाइगर के नाम से मशहूर एमएमए फाइटर ऋतु फोगाट जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाली है. 8 नवंबर को शादी कर रही ऋतु फोगाट अपनी शादी के समय आठ फेरे लेंगी. बताया जा रहा है कि वह बेटी बचाओ अभियान के तहत आठवां फेरा लेने वाली है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी शादी से संबंधित चार फोटो अपलोड की गई है.

फोगाट सिस्टर्स में सबसे छोटी बहन ऋतु फोगाट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चार तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘तेल बान की रस्म’ इस तस्वीर में उनकी बड़ी बहन गीता फोगाट तेल बान चढ़ाते हुए दिख रही है.
जिस लड़की की शादी होने वाली होती है उस लड़की को बुआ और बहने तेल बान लगाती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऋतु फोगाट 8 नवंबर को सोनीपत निवासी सचिन छिक्कारा से शादी करने वाली है.

आपने दंगल फिल्म तो देखी ही होगी. उस फिल्म में इन्हीं बहनों की कहानी बताई गई है. इनके पिता महावीर फोगाट द्रोणाचार्य अवार्ड जीत चुके हैं. ऋतु फोगाट की शादी शगुन के तौर पर एक रुपए और नारियल से होगी और यह सामान्य सा एक कार्यक्रम होगा.

ऋतु फोगाट पिछले कुछ सालों से अमेरिका में रहकर एमएमए फाइटिंग की ट्रेनिंग कर रही थी. हाल ही में वह अपने गांव लौटी है और शादी की तैयारियों में बिजी चल रही हैं. 27 अक्टूबर को उन्होंने अपने अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें उनके हाथों पर मेहंदी लगी हुई थी और कैप्शन में लिखा हुआ था, ‘नाम मेहंदी आले, छपे में छपा गया.’
दिवाली के दिन भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वह सूट पहने हुए आंगन में बैठी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. वह रंगोली के पास बैठी हैं और हाथों में दीपक लेकर उसे निहार रही हैं.

ऋतु फोगाट ने 9 महीने बाद रिंग में वापसी की थी. लेकिन वह सिंगापुर की टिफनी टियो के खिलाफ मुकाबला जीतने में असफल रही. यह फाइट सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुई थी. देश के सबसे सफल पहलवान रह चुकी ऋतु फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीता है. लेकिन उन्होंने कुश्ती छोड़कर अपने देश को एमएमए में आगे ले जाने के बारे में सोचा है.