Salman Birthday : सलमान खान कल हुए 57 साल के,शाहरुख़ ने गले मिलकर दी बधाई

Salman Birthday : सलमान खान बॉलीवुड के खानों में से एक हैं,कल उनका जन्मदिन था और उन्होंने तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को अपने बर्थडे पार्टी पर बुलाया था.शाहरुख़ खान,रितेश-जिनेलिया,लुलिआ वंतूर,सोनाक्षी सिन्हा,पूजा हेगड़े आदि ग्रैंड पार्टी में शामिल थे.पार्टी में शाहरुख-सलमान एक दूसरे को गले मिलते दिखे और शाहरुख ने मीडिया वालों के सामने ही सलमान को जन्मदिन की बधाई दी.

मुख्य हाइलाइट्स-
-सलमान ने 57 जन्मदिन मनाया.
-शाहरुख़ खान सहित अन्य सितारे दिखे सलमान की पार्टी पर.
-बहन अर्पिता के घर हुई पार्टी.
-मीडिया वालों ने दी जन्मदिन की ढेर सारी बधाई.
बॉलीवुड में ‘दबंग’ के नाम से सलमान खान को सभी जानते हैं,कल सलमान 57 साल के हो गए.पार्टी में आये सभी लोगों ने सलमान खान को जन्मदिन की बधाई दी जैसा की एक तस्वीर शाहरुख-सलमान की आप देख सकते हैं.हर बार सलमान अपना बर्थडे पनवेल फार्म में मानते आये हैं लेकिन इस बार सलमान ने अपना जन्मदिन अपनी बहन अर्पिता के घर मनाया.सारे सलेब्रिटीज मीडिया के सामने फोटो पोज़ देते दिखे तथा मीडिया वालों ने भी सलमान को जन्मदिन दिन की ढेर सारी बधैया दी.

इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Kolkata Film Festival: अमिताभ के बयान पर बीजेपी तथा टीएमसी के बीच हुई टकराव
1 thought on “Salman Birthday : सलमान खान कल हुए 57 साल के,शाहरुख़ ने गले मिलकर दी बधाई”