Himachal News: जिला सिरमौर मे मणिपुर मे हुई हिंसा के विरोध विभिन्न समाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन प्रदेश भर मे किये गये प्रदर्शन मे दलित शोषण मुक्ति मंच ,जनवादी महिला समिति ,सीटू, हिमाचल किसान् सभा, अखिल भारतीय बाल्मीकि सभा, युवा विकास क्लब, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, क्रिस्चियन समुदाय, गुजर्र कल्याण परिषद , के लोगों ने भाग लिया .
लगभग तीन दर्जन लोगों ने भाग लिया प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक और सीटू महासचिव आशीष कुमार ने कहा की
मणिपुर मे हुई हिंसा के लिए केंद्र और मणिपुर की भाजपा शासित सरकार जिम्मेवार है
आशीष कुमार ने कहा की।आज देश के अंदर महिलाओं और अल्पसंख्यको के प्रति एक मुहीम चलाई जा रही है ।मणिपुर की हिंसा एक सुनियोजित किस्म की हिंसा है जिसको केंद्र की मोदी सरकार और मणिपुर की सरकार ने छुपाने की कोशिश की और हिंसा करने वालों को बचाने की कोशिश की आशीष कुमार ने कहा की ये बड़े शर्म की बात है की पिछले तीन महीने हुई पूर्व घटना पर स्थानीय मुख्यमंत्री और चुप रहे , जानवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष संतोष कपूर ने सम्बोधित करते हुए कहा की मणिपुर मे दो महिलाओं को नग्न करके घुमाना ये मोदी सरकार और भजपा सरकार की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है
मोदी सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की माँग की
प्रदर्शकारियों ने महिमा पुस्तकालय के बाहर से जलूस निकाला और जिलाधीश को ज्ञापन दिया, प्रदर्शन को सीटू जिला कोषाध्यक्ष अरुण कश्यप ने सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की माँग की , हिमाचल किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बाबू राम शास्त्री, राम सिंह, और बलदेव सिंह ने मोदी अमित शाह को तुरंत गद्दी खाली करने का फरमान दे दिया। युवा विकास क्लब के अध्यक्ष हरिश कल्याण और क्रिस्चियन समुदाय के अध्यक्ष बिंदुराज जी कहा की आज पुरी दुनिया मे भारत को इस घटना ने शर्मसार। कर दिया, अखिला भारतीय बाल्मीकि समाज के सदस्य आकाश, लवली गौतम और नाहन खंड के दलित शोषण मुक्ति मंच के संयोजक जगदीश पुंडीर ने कहा की
इस तरह की घटनाओं के विरोध मे सबको एक मंच पर आना चाहिए
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली ये सरकार बेटियों पर लगातार जुल्म कर रही है और उन लोगों को संरक्षण दे रही है जो बेटियों की इज्ज्जत से खिलवाड़ करते है ।इस मौके पर अखिल भारतीय कोली समाज से मुकेश् चौहान और अरुण पंवार ने इस घटना को न सिर्फ एक आगजनी कहा बल्कि इसे मानवता पर हमला करार दिया है । इसके इलावा मंच के जिला संयोजक और सीटू महासचिव आशीष कुमार ने सभी समाजिक संगठनों से अपील की है की इस तरह की घटनाओं के विरोध मे सबको एक मंच पर आना चाहिए प्रदर्शन मे निम्न लोगों ने भाग लिया आशीष कुमार जिला संयोजक दलित शोषण मुक्ति मंच,एवं महासचिव सीटू जिला सिरमौर , संतोष कपूर जिला अध्यक्ष जनवादी महिला समिति सिरमौर, अरुण कश्यप सीटू जिला कोषाध्यक्ष ,राम सिंह किसान सभा ब्लॉक नाहन, बाबू राम शास्त्री किसान, सभा जिला उपाध्यक्ष किसान सभा, बलदेव किसान सभा, जिला कोषाध्यक्ष, सुरेंदर सिंह नौजवान सभा, हरिश कन्याल अध्यक्ष युवा विकास क्लब, लवली सदस्य बाल्मीकि सभा नाहन, आकाश सोनू ,राहुल, शिवराज, शुभम, सौरव, विशाल, लवली गौतम, हिमांशु, बिन्दु राम, हारीश कल्याण, महिन्द्रो रानी, जगदीश पुंडीर ब्लॉक संयोजक दलित शोषण मुक्ति मंच नाहन, मुकेश चौहान, अरुण पंवार और जन्यवादी महिला समिति की वरिष्ठ सदस्य मेहन्द्रो देवी , आदि मौजूद थे ।
see more..Himachal News:पच्छाद में नही थम रहा बारिश का कहर