Stock: इस कौड़ी के भाव वाले शेयर ने दीवाली से पहले किया बड़ा धमाका, 1 महीने में पैसा हुआ डबल…

Stock: एक कहावत है शेयर मार्केट पैसों से भरा हुआ एक कुआं है और इस कुए से पैसा निकालने की तरकीब जिसे पता चल जाती है वह करोड़पति हो जाता है और शेयर मार्केट से न जाने कितने ही लोगों ने अच्छा मुनाफा कमाया है लेकिन एक अच्छा शेयर ढूंढना किसी कला से कम नहीं है.

वही दोस्तों शेयर मार्केट में कुछ ऐसे शेर भी हैं जो हमें कोड़ी के भाव मिलते हैं जो कि बाद में निवेशकों को अच्छा मुनाफा देकर जाते हैं और शेयर मार्केट की भाषा में कम वक्त में ज्यादा रिटर्न देने वाले शेरों को मल्टीबैगर स्टॉक कहा जाता है शेयर मार्केट में ऐसे कई शेर मौजूद हैं जिन्होंने कुछ ही समय में निवेशकों का पैसा कई गुना कर दिया है इनमें से एक शेयर मोजे बनाने वाली कंपनी का भी है जिसने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं और दिवाली के मौके पर उन्हें खुशी मनाने का एक अच्छा मौका दिया है. आइए बात करते हैं उस शेयर के बारे में.
Stock: शेयर की कीमत हुई डबल
दोस्तो हम बात कर रहे हैं Filatex Fashion कंपनी के शेयर की. Filatex Fashion कंपनी का शेयर पेनी स्टॉक है. हालांकि पिछले करीब एक महीने में इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया हैं. पिछले करीब एक महीने में इस शेयर में शानदार तेजी दिखाई है और थोड़े ही वक्त में कंपनी के शेयर का दाम डबल हो गया है. फिलहाल कंपनी के शेयर का भाव 15 रुपये के आस पास चल रहा है.
Stock: इतना था दाम
Filatex Fashions Limited एक भारतीय कंपनी है जो मुख्य रूप से मोजे बनाने के कारोबार करती है. वहीं कंपनी के शेयर ने एक महीने में ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न कमाकर दिया है. और उन्हे करोड़पति बना दिया है. एक महीने पहले Filatex Fashions का 19 सितंबर 2022 का क्लोजिंग भाव 6.90 रुपये था और 21 सितंबर 2022 को कंपनी के शेयर का क्लोजिंग दाम 8.34 था.

हालांकि इसके बाद से भी शेयर में तेजी ही देखने को मिल रही है. वहीं 21 अक्टूबर 2022 को कंपनी के शेयर का क्लोजिंग भाव 15.50 रुपये पहुंच गया है. ऐसे में करीब एक महीने में शेयर का भाव डबल हो गया. इस शेयर का 52 वीक हाई 16.99 रुपये है तो वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 3.86 रुपये है. ऐसे में 1 साल के अंदर अंदर इस कंपनी के शेयर ने लोगों को अच्छा मुनाफा कमा कर दिया है और इसका प्राइस डबल से भी ज्यादा पहुंच गया है.
लेकिन शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना भी किसी खतरे से खाली नहीं है निवेशकों को शेयर में निवेश करने से पहले शेयर के बारे में पूरी तरह से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए तभी उस शेयर में निवेश करना चाहिए अन्यथा जो आपको उस शेयर में प्रॉफिट दिख रहा होता है वही शेयर आपके पैसे को जीरो भी बना सकता है.