website average bounce rate

Stock: इस कौड़ी के भाव वाले शेयर ने दीवाली से पहले किया बड़ा धमाका, 1 महीने में पैसा हुआ डबल…

Stock

Stock: एक कहावत है शेयर मार्केट पैसों से भरा हुआ एक कुआं है और इस कुए से पैसा निकालने की तरकीब जिसे पता चल जाती है वह करोड़पति हो जाता है और शेयर मार्केट से न जाने कितने ही लोगों ने अच्छा मुनाफा कमाया है लेकिन एक अच्छा शेयर ढूंढना किसी कला से कम नहीं है.

Stock

वही दोस्तों शेयर मार्केट में कुछ ऐसे शेर भी हैं जो हमें कोड़ी के भाव मिलते हैं जो कि बाद में निवेशकों को अच्छा मुनाफा देकर जाते हैं और शेयर मार्केट की भाषा में कम वक्त में ज्यादा रिटर्न देने वाले शेरों को मल्टीबैगर स्टॉक कहा जाता है शेयर मार्केट में ऐसे कई शेर मौजूद हैं जिन्होंने कुछ ही समय में निवेशकों का पैसा कई गुना कर दिया है इनमें से एक शेयर मोजे बनाने वाली कंपनी का भी है जिसने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं और दिवाली के मौके पर उन्हें खुशी मनाने का एक अच्छा मौका दिया है. आइए बात करते हैं उस शेयर के बारे में.

Stock: शेयर की कीमत हुई डबल

दोस्तो हम बात कर रहे हैं Filatex Fashion कंपनी के शेयर की. Filatex Fashion कंपनी का शेयर पेनी स्टॉक है. हालांकि पिछले करीब एक महीने में इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया हैं. पिछले करीब एक महीने में इस शेयर में शानदार तेजी दिखाई है और थोड़े ही वक्त में कंपनी के शेयर का दाम डबल हो गया है. फिलहाल कंपनी के शेयर का भाव 15 रुपये के आस पास चल रहा है.

Stock: इतना था दाम

Filatex Fashions Limited एक भारतीय कंपनी है जो मुख्य रूप से मोजे बनाने के कारोबार करती है. वहीं कंपनी के शेयर ने एक महीने में ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न कमाकर दिया है. और उन्हे करोड़पति बना दिया है. एक महीने पहले Filatex Fashions का 19 सितंबर 2022 का क्लोजिंग भाव 6.90 रुपये था और 21 सितंबर 2022 को कंपनी के शेयर का क्लोजिंग दाम 8.34 था.

Stock

हालांकि इसके बाद से भी शेयर में तेजी ही देखने को मिल रही है. वहीं 21 अक्टूबर 2022 को कंपनी के शेयर का क्लोजिंग भाव 15.50 रुपये पहुंच गया है. ऐसे में करीब एक महीने में शेयर का भाव डबल हो गया. इस शेयर का 52 वीक हाई 16.99 रुपये है तो वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 3.86 रुपये है. ऐसे में 1 साल के अंदर अंदर इस कंपनी के शेयर ने लोगों को अच्छा मुनाफा कमा कर दिया है और इसका प्राइस डबल से भी ज्यादा पहुंच गया है.

लेकिन शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना भी किसी खतरे से खाली नहीं है निवेशकों को शेयर में निवेश करने से पहले शेयर के बारे में पूरी तरह से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए तभी उस शेयर में निवेश करना चाहिए अन्यथा जो आपको उस शेयर में प्रॉफिट दिख रहा होता है वही शेयर आपके पैसे को जीरो भी बना सकता है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *