Sukanya Samriddhi Yojana : हमारी देश की बेटियां आज किसी से कम नहीं हैं,वे भी हर एक क्षेत्र में बहुत ही आगे बढ़ रही हैं.बेटियों का मतलब केवल उनके शादियों से ही नहीं हैं, बल्कि आज तो बेटियों का योग्यदान हर एक क्षेत्र में बहुत ही बढ़ चढ़कर हैं.हम आज बात कर रहे हैं सुकन्या समृद्धि योजना की, जिसमें बेटियों के लिए उनके माता-पिता कम से कम बचत कर सकते हैं, जो बाद में जाकर उनके पढाई तथा शादियों के लिए काम में आएंगे.
मुख्य हाइलाइट्स –
-सुकन्या समृद्धि योजना पर नहीं बढ़ाये गए हैं कोई भी ब्याज दर.
-नए साल में मोदी जी का बेटियों को मिला तौफा.
-सुकन्या समृद्धि योजना को छोड़ अन्य योजनाओं पर दरें बढ़ाई गयी हैं.
नए साल में पीएम मोदी ने मनो बेटियों को तौफा दिया हो क्योकि सुकन्या समृद्धि को छोड़ अन्य सभी स्कीम पर ब्याज दर की दरो को बढ़ाया गया हैं.पोस्ट ऑफिस FD , एनएससी और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित लघु बचत जमा योजनाओं पर ब्याज दर में 1.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. नई दरें 1 जनवरी 2023 से लागू कर दीं जाएंगी.सुकन्या समृद्धि पर ब्याज 7.6 प्रतिशत सालाना ही मिलेगा इसपर कोई बदलाव नहीं किया गया हैं.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Free Ration Yojana : केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला,अगले एक साल तक मिलेगा मुफ्त राशन
10 Responses