website average bounce rate

T20 World Cup : क्या होगा भारत–पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला, कौन है जीत का प्रबल दावेदार..???

T20 World Cup

T20 World Cup : दोस्तों t20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल के लिए एक टीम का चयन तो हो चुका है। बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। गिरते पड़ते सेमीफाइनल (T20 World Cup) में पहुंचने वाली इस पाकिस्तान की टीम ने शानदार फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड की टीम को हरा दिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए थे जिसमें डेरिल मिशेल का अर्धशतक शामिल था और कप्तान केन विलियमसन ने भी अच्छी पारी खेली थी। जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर और रिजवान की जोड़ी कमाल कर गई और दोनों ने ही अर्धशतक जड़ते हुए क्रमशः 53 और 57 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा कर दिया था।

T20 World Cup

T20 World Cup : 13 साल बाद पहुंचा पाकिस्तान फाइनल में

पाकिस्तान की टीम 2009 के बाद पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। 2009 में पाकिस्तान की टीम के कप्तान इमरान खान थे और उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने वह वर्ल्ड कप जीता था। इमरान खान ने उस वर्ल्ड कप में 110 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 72 रन बनाए थे जबकि जावेद मियांदाद में 52 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान की गेंदबाजी भी अच्छी रही थी अकरम और मुस्ताक अहमद ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे।

T20 World Cup

बाबर आजम के पास भी पूर्व कप्तान इमरान खान की बराबरी करने का एक अच्छा मौका है। चाहे पाकिस्तान की टीम कैसे भी सेमीफाइनल में पहुंची हो लेकिन वहां पर आकर बाबर और रिजवान ने शानदार पारी खेली है। बाबर आजम फाइनल में भी इसी ही पारी खेलना चाहेंगे। पाकिस्तान की टीम तो फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन वह दूसरी टीम जो फाइनल में पहुंचने वाली है उसका फैसला आज होने वाला है आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा जिसमें जीतने वाली टीम पाकिस्तान से मेलबर्न के मैदान में 13 नवंबर को भिड़ेगी।

T20 World Cup : क्या होगा भारत पाक का फाइनल

भारतीय टीम इस समय काफी मजबूत दिखाई दे रही है इस समय विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाती है तो 2007 के T20 वर्ल्ड कप की याद फिर से आ जाएगी जब भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से फाइनल में हराया था और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा के पास भी महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी करने का अच्छा मौका है।

T20 World Cup

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *