Weather Update : हिमाचल में लगातार बर्फबारी और बारिश के कारण 3 नेशनल हाईवे सहित कुल 245 सड़कें बंद कर दी गयी हैं.हिमाचल में इस बर्फ़बारी के कारण जीवन जैसे अस्तव्यस्त सी दिखाई दे रही हैं.कई इलाको में घने बादल दिखाई दे रहे हैं तो कही घना कोहरा छाया हुआ हैं.साथ ही बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ा है और प्रदेशभर में 623 ट्रांसफार्मर ठप्प हुए हैं.

मुख्य हाइलाइट्स –
-हिमाचल में लगातार हो रही हैं र्फबारी और बारिश .
-3 नेशनल हाईवे सहित कुल 245 सड़कें बंद की गयी.
-17 मील के पास हाईवे को बंद किया गया.

शिमला में कुफरी से फागू के पास हाईवे बंद है. इसके अलावा, शुक्रवार देर रात को शिमला के जाखू, संजौली, कुफरी-फागू सहित नारकंडा में बर्फबारी हुई. बर्फबारी के चलते शिमला में तापमान में गिरावट आई है. शिमला पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह 9 बजे तक ठियोग-चौपाल सड़क मार्ग खिड़की में, ठियोग-रामपुर सड़क मार्ग नारकंडा, ठियोग-रोहड़ू सड़क मार्ग खड़ापत्थर और शिमला-ठियोग सड़क मार्ग पर कुफरी में बर्फबारी के चलते बंद हैं.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Himachal Weather : हिमाचल में होने वाली हैं बारिश,मौसम-विभाग ने किया अलर्ट

15 Responses