Wipro Share Price: विप्रो को, 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकालना पड़ा भारी विप्रो का शेयर गिरा औंधेमुंह, जाने क्या करें शेयर खरीदे या बेचे???

Wipro Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयर प्राइस में भारी गिरावट देखने को मिली है जबसे विप्रो ने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है तभी से इसकी आलोचना चारों तरफ हो रही थी जिसका प्रभाव विप्रो के शेयर पर भी पड़ा है विप्रो ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं विप्रो को दूसरी तिमाही में जुलाई से सितंबर के दौरान 2659 करोड़ों रुपए का मुनाफा हुआ है यह पिछले साल के समान अवधि जुलाई सितंबर के मुनाफे से 9% कम है।

Wipro Share Price: ऑपरेशन से होने वाली इनकम में 15 प्रतिशत की वृद्धि
विप्रो ने हाल ही में दो जगहों से 300 कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया था जिसकी वजह से विप्रो के शेयर प्राइस में भारी गिरावट दर्ज की गई है विप्रो का शेयर पिछले 52 हफ्तों के सबसे लो स्तर पर पहुंच चुका है विप्रो के शेयर में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है इसी के साथ विप्रो का शेयर ₹380 तक पहुंच गया है कंपनी के शेयर में गिरावट से निवेशकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि विप्रो के शेयरों को बेचा जाए या और खरीदा जाए. वहीं विप्रो को ऑपरेशन से होने वाली आय में करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Wipro Share Price: 600 बीपीएस से ज्यादा की हुई है गिरावट
विप्रो मैं ऑपरेशंस से होने वाली कमाई में 15 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है ऑपरेशन से होने वाली कमाई 19667.4 करोड रुपए से बढ़कर 22539.7 करोड रुपए पर पहुंच गई है बीते 8 तिमाही की अगर बात की जाए तो विप्रो के प्रॉफिट में 600 बीपीएस से ज्यादा की गिरावट देखी गई है वही कंपनी की कुल आय में 5% की बढ़त देखी गई है रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने आईटी सर्विस सेगमेंट आय 8.4 प्रतिशत बढ़कर 279.77 करोड डॉलर रही।

जानकारों की मानें तो वित्तीय वर्ष 2023 में पेपरों के औसत वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है इस समय विप्रो के शहर में किसी भी प्रकार का उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है इससे इस शेयर में तेजी से सुधार आएगा वही ब्रोकरेज कंपनियों अगले कुछ समय में विप्रो के शेयर प्राइस का टारगेट 300 रूपये बताया है

1 thought on “Wipro Share Price: विप्रो को, 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकालना पड़ा भारी विप्रो का शेयर गिरा औंधेमुंह, जाने क्या करें शेयर खरीदे या बेचे???”