Bilaspur:सीमेंट कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर्स सहित भाजपा ने किया प्रदर्शन

बिलासपुर स्थित गगल सीमेंट प्रबंधन व ट्रक ऑपरेटर्स के बीच माल ढुलाई भाड़े को लेकर चले विवाद के चलते सीमेंट प्लांट को बंद हुए 40 दिन हो चुके हैं ऐसे में सीमेंट कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर्स सहित राजनैतिक दलों के नेता लगातार धरना प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. इसी के मद्देनजर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल की अध्यक्षता में ऑपरेटर्स के पक्ष में सीमेंट कम्पनी के मुख्य गेट से बीडीटीएस चौक तक कंपनी प्रबंधन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया और चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 205 पर बीडीटीएस चौक पर करीब 01 घण्टे तक चक्का जाम भी किया जिससे यातयात बाधित रहा. वहीं बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ट्रक ऑपरेटर्स के साथ हैं और आज उन्होंने सीमेंट कंपनी प्रबंधन व प्रदेश सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया है और आने वाले समय में जल्द ही सीमेंट प्लांट नहीं खुलता व ट्रक ऑपरेटर्स की मांगे पूरी नहीं होती तो बिलासपुर में भी चक्का जाम किया जाएगा. वहीं पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रक ऑपरेटर्स को अपना समर्थन देते हुए आगे भी कंपनी प्रबन्धन व प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही है।

8 Responses