Cabinet Foundation : हिमाचल के मंत्री-मंडल के चुने जाने के बाद, कल मुख्यमंत्री सुक्खू ने उनके विभागों का गठन किया हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दे की रविवार को राजभवन शिमला में 7 मंत्रियो ने शपथ लिया था, जिनके नाम हैं धनीराम शांडिल,चंद्र कुमार,हर्षवर्द्धन चौहान,जगत सिंह नेगी,रोहित ठाकुर,अनिरुद्ध सिंह तथा विक्रमादित्य सिंह जिन्हे हिमाचल सरकार ने योग्यतानुसार विभाग का कार्यभार सौंपा हैं आइये जानते हैं विस्तारपूर्ण वे विभाग कौन-कौन से हैं.

हिमाचल प्रदेश में कृषि व वन मंत्री चन्द्र कुमार को बनाया गया है. 2022 विधान सभा चुनाव में कांग्रेसी नेता चंद्र कुमार ने छठी बार चुनाव में जीत दर्ज की है, साथ ही उनके बेटे नीरज भारती भी दो बार विधायक रह चुके हैं.मंत्री मंडल में सबसे बड़ी व अहम् भूमिका जगत सिंह नेगी को सौपी गई है, जिन्हें बागबानी, जनजातीय विकास मंत्रालय के साथ साथ राजस्व मंत्रालय सौपा गया है.
हिमाचल प्रदेश के एतिहासिक जिला सिरमौर के सबसे दुर्गम क्षेत्र माने जाने वाली शिलाई विधान सभा के विधायक हर्षवर्धन चौहान को स्वास्थ मंत्रालय की जिम्मेदारी सौपी गई है.हालाकिं रोहित ठाकुर इस विधान सभा से चौथी बार विधायक बने हैं. उन्हें PWD, पर्यटन, उत्पाद शुल्क और कर विभाग सौपे गयें है.अनिरुद्ध सिंह को ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के कार्यभार सौंपा गया हैं.विक्रमादित्य सिंह को उद्योग, युवा एवं खेल विभाग दिया गया हैं क्योकि वे राष्ट्रीय स्तर पर राइफल और ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

13 Responses