CM Mukesh Agnihotri : हिमाचल में बस किराया नहीं बढ़ाया जायेगा,घाटे का बोझ सरकार देखेगी

CM Mukesh Agnihotri : डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने बस के किराये को लेकर यह कहा है की हिमाचल के सभी HRTC बसों का किराया नहीं बढ़ाया जायेगा.इस मामले में सरकार ने कहा की वे अभी घाटे में चल रहे हैं फिर भी जो किराया उन्हें मिलेगा और बाकि के संसाधनों से ही परिवहन नगर निगम को चलाया जायेगा.मुकेश अग्निहोत्री ने अपने बयान में साफ़ साफ़ कहा हैं की वे जनता पर किसी भी तरह का दबाब नहीं चाहते हैं.

मुख्य हाइलाइट्स-
घाटे में चल रही HRTC,फिर भी नहीं बढ़ाई जायेंगे किराये.
1500 करोड़ घाटे को कम करने की चल रही हैं कोशिश.
दबाब में नहीं बल्कि प्लानिंग से काम करने की जरुरत.
वैसे बुधवार को सीएम सर ने HRTC के साथ मिलकर मीटिंग की तथा उन्होंने अधिकारियों को समझाया की किसी भी तरह से दबाब में आने की आवश्यकता नहीं हैं.प्लानिंग के साथ काम की जाएगी तथा 1500 करोड़ की घाटे को भी कम करने की कोशिश की जाएगी.अधिकारियों से बात करके खर्चो आदि के बारे में सीएम ने जानकारी ली यथार्थ कोशिश की जा रही हैं की प्लानिंग के साथ अच्छा काम हो सके.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Himachal: सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए लागू होंगे नियम
1 thought on “CM Mukesh Agnihotri : हिमाचल में बस किराया नहीं बढ़ाया जायेगा,घाटे का बोझ सरकार देखेगी”