Dhanteras 2022: भारत में धनतेरस और दिवाली आने वाली है और भारतीय लोग इस मोके पर जमकर खरीदारी करते हैं इस दौरान लोग घरेलू सामन के अलावा कार की भी जमकर खरीदारी करते हैं लेकिन फेस्टिवल मौके पर कार खरीदना भी मुश्किल काम है क्योंकि इस समय कार पर बहुत से ऑफर मिल रहे होते हैं इस कारण ग्राहकों की भीड़ इन पर टूट पड़ती है.
इस कारण वह कार हमें बहुत मुश्किल से मिल पाती है कई बार तो बहुत बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है कार की डिलीवरी के लिए लेकिन इस फेस्टिव सीजन में हम आपको तीन ऐसी एसयूवी गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी डिलीवरी आपको उसी समय हाथों हाथ ही हो जाएगी तो आइए जानते हैं उन तीन एसयूवी कार्स के बारे में.
Dhanteras 2022: Maruti Grand Vitara
मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा मारुति मार्केट में बहुत ही पॉपुलर कार है और यह एक है फ्लैगशिप एसयूवी भी है इस कार ने लांच के साथ ही 60 हजार से ज्यादा की बुकिंग कर ली थी वहीं कंपनी ने इसकी डिलीवरी करना भी शुरू कर दिया है वही आपको हम बता दें कि ग्रैंड विटारा का Zeta और Alpha मॉडल आप बिना किसी वेटिंग के खरीद सकते हैं इस गाड़ी की कीमत 10.45 लाख रुपए से लेकर 19.65 लाख रुपए आपको पड़ सकती है।

Dhanteras 2022: Toyota urban cruiser hyryder
मारुति की ग्रैंड विटारा टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाय राइडर से ही प्रेरित है वही टोयोटा ने ग्रैंड विटारा से पहले ही अपनी कार की डिलीवरी शुरू कर दी है. हाय राइडर में GNV Nio वेरिएंट की धनतेरस पर आप हाथों-हाथ डिलीवरी ले सकते हैं इस कार में माइल्ड हाइब्रिड इंजन आपको मिलता है और इस कार की कीमत 15.89 लाख रुपए (एक्स शोरूम) आपको पड़ेगी वही कार में 1.5 लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है।

Dhanteras 2022: Kia Seltos
किया सेल्टोस किसी समय में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी लेकिन अभी भी यह मार्केट में मिड साइज एसयूवी की लिस्ट में अपना दूसरा स्थान कायम रखे हुए हैं इस गाड़ी के कई ऐसे वेरियंट हैं जो आपको इस धनतेरस के मौके पर बिना किसी वेटिंग के मिल सकते हैं और आप नई कार धनतेरस के मौके पर घर ले जा सकते हैं इस गाड़ी की कीमत 10.49 लाख रुपए से लेकर 10.65 लाख रुपए तक है।


5 Responses
Hey there! Do you know if they make any plugins to safeguard against hackers?
I’m kinda paranoid about losing everything I’ve worked hard on. Any tips?
Hi there, yes this piece of writing is truly fastidious and I have learned lot of things from it about blogging.
thanks.