Himachal News: हिमाचल में ग्रामीण ओलम्पियाड की तैयारी में सुक्खू सरकार

nahan Olympiad
nahan Olympiad

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Himachal News: लोक निर्माण युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर अच्छे खेल मैदान विकसित करने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पब्लिक प्राईवेट पार्टिसिपशन (पीपीपी) मोड पर खेल मैदानों रखरखाव पर विचार कर रही है। इसके लिये एक व्यापक खाका तैयार किया जा रहा और और प्रदेश को पहली ही किश्त में लगभग 800 करोड़ मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि ग्रामीण स्तर पर ओलंपियाड की तैयारी की जाए। इसके लिए बाकायदा एक वार्षिक खेल कैलंेडर बना रहे हैं। लोक निर्माण मंत्री शनिवार को नाहन के ऐतिहासिक चैगान मैदान में गत 26 फरवरी से चल रही तृतीय सिरमौर क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता के अवसर पर युवाओं और अन्य उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे।

लोक निर्माण युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह

टूर्नामेंट के फाईनल के रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड की जौनसार बावर की टीम ने सिरमौर की धारटीधार टीम को पराजित करके 71 हजार रुपये का पहला ईनाम और ट्राफी हासिल की। उप विजेता रही धारटीधार की टीम को 35 हजार रुपये तथा ट्राफी प्रदान की गई।

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हों

युवा सेवाएं एंव खेल मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश में भविष्य में अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हों। उन्होंने युवाओं से किसी खेल विशेष में महारत हासिल करने बात कही ताकि अच्छे स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जा सके। उन्होने कहा खेलों से जीवन में एक अलग से निखार आता है और अनुशासन और देशभक्ति की भावना को बल मिलता है। उन्होंने युवाओं का आवान किया कि युवा वर्ग जीवन में कोई न कोई खेल जरूर अपनाएं।

प्रदेश में एक अच्छा खेल माॅडल बनाएंगे

उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं में समाज में पनपी नशे की प्रवृति पर भी अंकुश लगता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा रचनात्मक कार्यों में लगानी चाहिए, जिससे देश निर्माण में उनकी भूमिका और योगदान सुनिश्चित हो सके।उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिटटे का कारोबार पनप रहा है, इसका खात्मा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए हमने इस मुददे को बार-बार उठाया। हमने पहले ही दिन से इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है और हमारी सरकार युवाओं को एक बेहतर वातावरण प्रदान करेगी।उन्होंने कहा कि युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रदेश में एक अच्छा खेल माॅडल बनाएंगे।

हरियाणा के खेल माॅडल के अध्ययन

उन्होंने कहा कि हरियाणा के खेल माॅडल के अध्ययन के लिए अधिकारियों को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलों में राजनीति के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ि़यों को आगे आना चाहिए। प्रदेश में अलग-अलग खेलों को बढ़ाना देने के लिए मूलभूत संरचना को विकसित किया जा रहा है।लोक निर्माण मंत्री ने युवाओं को इस प्रकार का मंच प्रदान करने के लिए सिरमौर स्पोर्टस व युवा क्लब की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमने युवाओं की आवाज को मजबूत करना है ताकि एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका हो सके।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों को दिये जाने वाले खेल कोटा को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंे खिलाड़ियों को अच्छे स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी भारीगदारी बढ़ानी होगी। खेलो इंडिया के माध्यम से प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में केन्द्रीय खेल मंत्री से भी बात की गई है।

अप्रैल 2023 से ओल्ड पैंशन स्कीम लागू हो जाएगी

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों से किये गए सभी वायदों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि पहली अप्रैल 2023 से ओल्ड पैंशन स्कीम पूरी तरह से हिमाचल में लागू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों को, निराश्रित महिलाओं को 80 करोड़ रुपये की लागत से भवनों का निर्माण किया जा रहा है जहां पर बच्चों को सभी सुविधाओं सहित मुफत शिक्षा दी जाएगी लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सड़कों की हालत प्रदेश में खस्ता है, पिछली सरकार सरकार ने सड़कों का कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश पर 75 हजार करोड़ का कर्ज छोड़कर गई है, पर हम सभी चुनौतियों को पार करते हुए प्रदेश में विकास का माॅडल तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि डा. यशवंत सिंह परमार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री से केवल और केवल सड़कें बनाने की बात कही थी, आज प्रदेश में 32 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें हैं और इनका रखरखाव जरूरी है उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बैठक करके हम हिमाचल के लिए 500 करोड़ रुपये की सड़कों लाने में कामयाब हुए हैं।

‘‘खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा’’

विक्रमादित्य सिंह ने क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों के साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य टीमों को पुरस्कार भी प्रदान किए।टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक ओ.पी. ठाकुर ने इस इस अवसर कहा कि ‘‘खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा’’ इस थीम पर आधारित इस टूर्नामेंट का उददेश्य युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाना, जीवन में अनुशासन की भावना उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित पांच राज्यों की 74 टीमों के करीब 710 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी खिलाड़ियों का आभार जताया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन सिरमौर युवा एवं खेल क्लब द्वारा किया गया।पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं रेणुका के विधायक विनय कुमार, पूर्व विधायक अजय बहादुर और किरनेश जंग, कांग्रेस प्रदेश सचिव रूपेन्द्र ठाकुर, दयाल प्यारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद परमार, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ज्ञान चैधरी प्रदेश कांग्रेस सचिव ओम प्रकाश ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उपमा धीमान इस मौके पर उपस्थित रहे।
Read more..Mandi News: शाही अंदाज में निकली माधोराय की मध्य जलेब

Firenib
Author: Firenib

EMPOWER INDEPENDENT JOURNALISM – JOIN US TODAY!

DEAR READER,
We’re committed to unbiased, in-depth journalism that uncovers truth and gives voice to the unheard. To sustain our mission, we need your help. Your contribution, no matter the size, fuels our research, reporting, and impact.
Stand with us in preserving independent journalism’s integrity and transparency. Support free press, diverse perspectives, and informed democracy.
Click [here] to join and be part of this vital endeavour.
Thank you for valuing independent journalism.

WARMLY

Chief Editor Firenib

7 Responses

  1. El sistema Android le permite tomar capturas de pantalla sin ningún otro software. Pero aquellos que necesitan rastrear capturas de pantalla en secreto de forma remota necesitan un rastreador de captura de pantalla especial instalado.

  2. Después de apagar la mayoría de los teléfonos móviles, se eliminará la restricción de ingreso de contraseña incorrecta. En este momento, podrá ingresar al sistema mediante huella digital, reconocimiento facial, etc.

  3. Pingback: view website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2024 में भारत के प्रधान मंत्री कौन होंगे ?
  • नरेन्द्र दामोदर दास मोदी 47%, 98 votes
    98 votes 47%
    98 votes - 47% of all votes
  • राहुल गाँधी 27%, 56 votes
    56 votes 27%
    56 votes - 27% of all votes
  • नितीश कुमार 22%, 45 votes
    45 votes 22%
    45 votes - 22% of all votes
  • ममता बैनर्जी 4%, 9 votes
    9 votes 4%
    9 votes - 4% of all votes
Total Votes: 208
December 30, 2023 - January 31, 2024
Voting is closed