Maruti Suzuki Prime MPV : मारुती एक प्रसिद्ध ब्रांड हैं जिसके कार को खरीदना किसी का सपना हो सकता हैं.हाल में ही मारुती ने इंडोनेशिया के मार्किट में 7 सीटर वाली इस कार को लांच किया हैं, जिसकी कीमत भारत में लगभग 15.52 लाख की होने वाली हैं.इसके मॉडल का नाम XL-7 जो अभी सिर्फ इंडोनेशिया के मार्किट में ही लांच की गयी हैं और जल्द ही भारत में भी की जाएगी.
विशेषताओं के बारे में जानते हैं-
सुजुकी XL7 अल्फा की खूबियों की बात करे तो इसका केबिन काफी स्पोर्ट्स वाली फीलिंग दिलाती हैं इसके अलवा इसमें साउंड सिस्टम,डिजिटल साउंड प्रोसेसर भी मौजूद हैं.यह सभी चीज़े तो काफी सामान्य सी हैं,इसमें डिजिटल क्लाइमेट कण्ट्रोल तथा लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील भी हैं .
डिज़ाइन तथा लुक –
इसके डिज़ाइन तथा लुक की बात करे तो आपका दिल खुश हो जायेगा SUV XL6 को भारत में बहुत पसंद किया जाता है ठीक उसी तरह ही इसमें भी कार की ग्रिल, अगले बंपर, फॉग लैंप्स पर ब्लैक पुर्जे दिए गए हैं, वहीं व्हील आर्च्स और डोर सिल्स के अलावा ओआरवीएम और पिलर्स पर क्लैडिंग दी गई है. इसेक अलावा पूरी तरह ब्लैक्ड आउट रूफ रेल्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स और एल-शेप एलईडी टेल लैंप्स SUV के लुक को और भी तगड़ा बनाते हैं.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Sports Bike KTM RC 390: स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने हैं तो KTM RC 390 बाइक चलाने के लिए हो जाइए तैयार
14 Responses