Mukesh Agnihotri : हिमाचल में बीजेपी सरकार ने कॉग्रेस सरकार के लिए छोड़ा 75 हजार करोड़ का कर्ज

Mukesh Agnihotri : आज डिप्टी मुकेश अग्निहोत्री ने कानून में संसोधन के दौरान अध्यक्ष महोदय के सामने कहा की जयाराम की सरकार हमारे लिए 75 हजार करोड़ की राशि कर्ज के रूप में छोड़कर जा रही हैं.उन्होंने यह भी कहा की यह हम नहीं बल्कि कागजी-दस्तावेज बोल रही हैं.सिर्फ अकेली जयाराम की सरकार 27 हजार करोड़ का कर्ज इस अकेली हिमाचल पर थोप कर जा रही हैं.

मुख्य हाइलाइट्स –
-जयाराम की सरकार ने हिमाचल के लिए 27 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ा.
-मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की हिमाचल की अर्थव्यवस्था नष्ट हो चुकी हैं.
-डिप्टी साहब के अनुसार जयाराम की सरकार को हिमाचल वासियों से माफ़ी मांगनी चाहिए.
डिप्टी साहब सिर्फ यही नहीं उन्होंने यह भी कहा की ये जो कहते थे की हम डबल-इंजन हैं,और हमारे दिल्ली से भी काफी अच्छे सम्बन्ध हैं.पांच साल के अंतराल में लगभग 27 हजार करोड़ का कर्ज हमारे ऊपर यह छोड़ गए हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा – “जयाराम की सरकार को हिमाचल के जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए की हमने पांच साल जिस ढंग से संचालन किया उससे अर्थव्यवस्था को हमने नष्ट करके रख दी”.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/