Murari Devi:श्री मुरारी माता मंदिर सेवा समिति चुनाव 29 को, डीसी से पर्यवेक्षक, एसपी से सुरक्षा कर्मी तैनात करने की उठाई मांग

मंडी जिले के बल्ह, सदर, सरकाघाट क्षेत्रों की सीमा पर समुद्रतल से 6 हजार फीट की उंचाई पर सिकंदराधार पर्वतमाला पर स्थित लाखों लोगों के श्रद्धा केंद्र मुरारी माता मंदिर के संचालन हेतु श्री मुरारी माता मंदिर समिति के त्रैवार्षिक चुनाव 29 जनवरी को मंदिर परिसर में होंगे। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि समिति के प्रधान बृज लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई मासिक बैठक जिसमें 11 में से 10 पदाधिकारियों ने भाग लिया है कि बैठक में चुनाव करवाने की तारीख तय की गई। इसमें एक प्रस्ताव पारित करके उपायुक्त मंडी को भेजा गया तथा उनसे आग्रह किया गया कि इन चुनावों को पारदर्शिता व निष्पक्ष करवाए जाने के लिए एक पर्यवेक्षक भेजा जाए ताकि उसकी देख रेख में यह चुनाव हों। एक अन्य प्रस्ताव में पुलिस अधीक्षक मंडी से आग्रह किया गया कि वह चुनाव के दौरान कुछ शरारती लोगों के हुड़दंग व झगड़ा आदि करने की आशंका को देखते हुए पुलिस कर्मी तैनात किए जाएं। इस बारे में थाना रत्ती बल्ह को भी सूचित किया गया है।

7 Responses