Operation Lotus : क्या मंत्री-मंडल के बैठक से पहले सुक्खू सरकार हैं खतरे में,जयराम ने ओप्रशन लोटस का किया इशारा

Operation Lotus : हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मण्डी पहुंचकर ओप्रेशन लोटस के तरफ इशारा किया हैं.हाल में ही हिमाचल को एक नया सीएम मिला हैं, जिसकी मंत्री-मंडल की बैठक भी अभी बाकि हैं.तब तक इधर सुनने को यह आ रहा हैं की जयराम यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं की सत्ता में आने के लिए पांच साल इंतज़ार न करना पड़े उससे पहले ही सत्ता मिल जाये.जयराम ठाकुर ने अभिनन्दन समारोह में यह बात कही यहाँ बीजेपी कर्यकर्ताओं ने इनका भव्य स्वागत भी किया.

मुख्य हाइलाइट्स –
-जयराम करने वाले हैं लोटस ओप्रशन.
-सत्ता में आना चाहती हैं बीजेपी सरकार.
-कॉग्रेस ने कहा की अधूरा रह जायेगा ओप्रशन लोटस का फैसला.
-जयराम का बयान,सरकार बदले की भावना से काम कर रही हैं.
जयराम ने कहा की सीएम के चुनाव के बाद कॉग्रेस की सरकार में अस्थिरता देखी जा रही हैं,यहाँ तक की अभी तक मंत्री-मंडलो का गठन तक नहीं हो पाया हैं,जबकि बीजेपी सरकार के मंत्री-मंडल सभी तरह से मौजूद हैं .उनका कहना हैं की विपक्ष से भी बीजेपी अपने कार्यो को जोरदार तरीके से करेगी और यह भी हो सकता हैं की सत्ता के लिए पांच वर्षो तक इंतज़ार न करना पड़े.जयराम ने कॉग्रेस सरकार से कहा की सरकार बदले की भावना से काम कर रही हैं और सारे संस्थाओ का डिनोटिफाई कर रही हैं.इधर कॉग्रेस सरकार अपने कार्यो पर जुटी हैं तो इधर ओप्रशन लोटस भी शुरू किया गया हैं, जिसकी जानकारी कॉग्रेस सरकार को भी हैं.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Himachal Chief Secretary : 1990 बैच के आईएएस अफसर, प्रबोध सक्सेना बने हिमाचल के मुख्य सचिव