Sarkaghat:परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक सरकाघाट की नई कार्यकारिणी गठित,जगरेश्वर सिंह चूने अध्यक्ष

परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक सरकाघाट यूनिक के चुनाव इंटक के प्रदेशाध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुए जिसमें सर्व सहमति से जगरेश्वर सिंह को प्रधान पद व चेयरमैन बृजलाल व वाइस चेयरमैन नंदलाल वरिष्ठ उप प्रधान श्यामलाल उप प्रधान नथुराम को चुना गया। वहीं चुनाव के उपरांत प्रदेशध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा ने ओपीएस बहाली पर सरकार का धन्यवाद किया उन्होंने कहा 23सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया जिसमें मुख्य मांगे कर्मचारियों निगम को रोडवेज का दर्जा देना और डिपो में खाली पड़ी जमीन का इस्तेमाल होना इसके साथ डीपो में इलेक्ट्रिक बसों का प्रचलन होना तथा इसके साथ बैटलीजिंग समाप्त होनी चाहिए जिससे निगम की आय के स्रोत बढ़ेंगे वहीं उन्होंने मैकेनिक से हेड मैकेनिक बनने के लिए 3 साल की रोक को हटाया जाए और फोरमैन बनने के लिए r&p रूल्स में संशोधन करके पदोन्नति 2 साल करने तथा छठे पे स्केल का एरियर चालकों को 31 महीने का नाइट ओवर टाइम के साथ दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह मांगे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के समक्ष लाई जाएगी और इन मांगों को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा वहीं इस मौके पर इंटक सरकाघाट नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगरेश्वर सिंह ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उस जिम्मेदारी मै को बखूबी निभाउंगा और कर्मचारियों की हर मांग के लिए सरकार व निगम तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहुंगा।

6 Responses