website average bounce rate

Shimla News : सरकार ने “मुख्यमंत्री सुखाशय सहायता कोष” स्थापित किया,101 करोड़ रुपए से की जाएगी अनाथ बच्चों की मदद

Shimla News : हिमाचल की सरकार ने “मुख्यमंत्री सुखाशय सहायता कोष” स्थापित किया, जिससे अनाथ बच्चों तथा एकल नारियों के शिक्षा में सहायता की जाएगी.आपकी जानकारी के लिए बता दे की कुल 101 करोड़ रुपए की राशि का यह कोष स्थापित किया गया हैं जो बेसहारा बच्चों तथा नारियों के लिए सहारा बनेगा.2023 नव-वर्ष के अवसर में हिमाचल की सरकार ने सभी गरीब असहाय बच्चों को तौफा दे दिया हैं.

Table of Contents

आज शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बयान में कहा की शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार हैं और यह अधिकार इस कोष द्वारा बच्चों के लिए पूरी की जाएगी.उन्होंने बताया कि इन बच्चों को अपनी शिक्षा अथवा मूलभूत जरूरतों के लिए माता-पिता की तरह सरकार द्वारा सहायता की जाएगी जिसके लिए 101 करोड़ रुपए का यह कोष स्थापित किया गया है और इस कोष में कांग्रेस के मौजूदा 40 विधायकों द्वारा इस सरकार में अपनी पहली वेतन में से 1-1 लाख की राशी मदद के लिए दी जाएगी.

आगे सीएम ने बयान पर ही बताया की इस राशि से बच्चों के शिक्षा के अलावा डॉक्टर, इंजीनियर ,पैरामेडिकल ,मेडिकल अथवा किसी भी प्रकार की उच्चतर डिग्री या डिप्लोमा आदि कोर्सो में भी इनकी मदद की जाएगी.इन सभी कोर्स के लिए जितने पैसो की आवश्यकता होगी वह हिमाचल सरकार मुहैया करवाएगी.उन्होंने कहा बच्चों की शिक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.सिर्फ शिक्षा ही नहीं एकल नारियों के शादियों में भी इस राशि के द्वारा मदद की जाएगी.

इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

Read More..Himachal New Year 2023 : नए साल के जशन के लिए तैयार है हिमाचल,पर्यटकों की उमरी भीड़

About Author

1 thought on “Shimla News : सरकार ने “मुख्यमंत्री सुखाशय सहायता कोष” स्थापित किया,101 करोड़ रुपए से की जाएगी अनाथ बच्चों की मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *