Shimla News :हिमाचल प्रदेश की राजधानी के डीसी ऑफिस में गुरुवार को विजिलेंस ने रेड के वक्त बोर्ड का सदस्य सादिक मोहम्मद रिश्वत लेते धरा

हिमाचल प्रदेश की राजधानी के डीसी ऑफिस में गुरुवार को विजिलेंस ने रेड की है। रेड शिमला वक्फ बोर्ड के मेंबर सादिक मोहम्मद को रिश्चवत लेते हुए पकड़ा गया हैं। बताया जा रहा है कि सादिक मोहम्मद लोगों से वक्फ बोर्ड की संपति को रिन्यूअल करने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत ले रहा था। जिसको लेकर लोगों ने इसकी शिकायत विजिलेंस की। विजीलेंस की टीम दोपहर बाद डीसी ऑफिस पहुंची और इसे रंगे हाथ पकड़ लिया। विजिलेंस पूछताछ कर आगामी कार्यवाही अमल में ला रही है।

5 Responses