Shimla : प्रधान सचिव के रूप में चुने गए है विवेक भाटिया,वही जनसंपर्क बनी किरण भड़ाना

Shimla : हिमाचल के शिमला से एक न्यूज़ सामने आई हैं की विवेक भाटिया जोकि एक आईएएस अधिकारी हैं, उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का प्रधान निजी सचिव के रूप में चुना गया हैं,वही किरण भड़ाना को जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गयी हैं.

कौन हैं विवेक भाटिया ?
विवेक भाटिया ने आई.टी. हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश से इलेक्ट्रॉनिक्स में बैचलर किया है . उन्हें भारत इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में काम करने का अनुभव प्राप्त हुआ आई०ए०एस० में शामिल होने के बाद उन्होंने – बिलासपुर, उपायुक्त – लाहौल एवं स्पीति, एसी-कम-बीडीओ शिलाई, एसडीएम निचार भाभानगर, जिला मंडी, सेटलमेंट अधिकारी धर्मशाला, निदेशक भूमि अभिलेख, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निदेशक, निदेशक परिवहन जैसे विभिन्न पदों पर कार्य किया।अब ऐसे में इतने होनहार होने के नाते इन्हे प्रधान सचिव के रूप में चुना गया हैं.

कौन हैं किरण भड़ाना ?
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2017 में 120वीं रैंक हासिल करके आईएएस अधिकारी बनी किरण भड़ाना.किरण भड़ाना मुख्यमंत्री सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन की एसडीएम रह चुकी हैं। अभी राज्य सरकार ने 2017 बैच की आईएएस किरण भड़ाना को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
अधिसूचना के मुताबिक एनएचएम के मिशन निदेशक डॉक्टर हेमराज वेवजा को अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण निदेशालय के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
2 thoughts on “Shimla : प्रधान सचिव के रूप में चुने गए है विवेक भाटिया,वही जनसंपर्क बनी किरण भड़ाना”