T20 World Cup : वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया, फूट फूट कर रोने लगे रोहित शर्मा, सभी हुए भावुक..!!!!

T20 World Cup : दोस्तों भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल काफी एकतरफा नजर आया। इंग्लैंड की टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के बल्लेबाज सेमीफाइनल में आकर अपना कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन विपक्षी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को काफी बुरी तरफ से पीटा और 13 नवंबर को होने वाले फाइनल की टिकट कटवा ली।

T20 World Cup : कप्तान रोहित शर्मा हुए भावुक
इस हार के बाद भारतीय टीम का लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया है। भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मैचों में आकर हार जाती है। इससे खिलाड़ियों और उनका सपोर्ट करने वाले करोड़ों फैंस का दिल टूट जाता है। इंग्लैंड से हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी इमोशनल हो गए और डग आउट में जाकर रोने लग गए। उनकी आंखों से आसू आ रहे थे और ऐसा देख कर सभी लोग काफी भावुक हो गए। रोहित शर्मा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोग अलग अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे है।

T20 World Cup : हार्दिक पांड्या फिर से चमके
सेमिफाइनल (T20 World Cup) मुकाबले में भी केएल राहुल और रोहित शर्मा का बल्ला नही चला। इसके बाद विराट कोहली भी काफी धीमा खेले और सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए। एक समय तो ऐसा लग रहा था की भारतीय टीम 150 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 33 गेंदों में 63 रन बना दिए और भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 168 के गए।

T20 World Cup : बटलर और हैल्स ने तोड़ी भारतीयों की उम्मीद
169 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम शुरू से ही काफी आक्रामक नजर आई और 10 रन प्रति ओवर से खेलने लगी। भारतीय गेंदबाज वो लय प्राप्त नहीं कर सके और उन्हें शुरू के ओवर में कोई विकेट नही मिला। इससे गेंदबाजों पर दबाव बढ़ता गया। दूसरी ओर जॉश बटलर और एलेक्स हेल्स ने नाबाद रहते हुए 170 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की और दोनो ने ही अपनी टीम को जीत दिला दी। बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रन बनाए और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्के की मदद से 86 रन बनाए। अब फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा।
2 thoughts on “T20 World Cup : वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया, फूट फूट कर रोने लगे रोहित शर्मा, सभी हुए भावुक..!!!!”