नव दुर्गा क्लब व युवाओं के सहयोग से टांडा मेडिकल कॉलेज की टीम ने एकत्रित किया 64 यूनिट रक्त
सोमवार को नगरोटा सूरियां के समस्त युवाओं के सहयोग से नव दुर्गा क्लब ने सोमवार को नरसिंहदेव मन्दिर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें राजिंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं हस्पताल के ब्लड केंद्र के स्टाफ ने 64 यूनिट रक्त एकत्रित किया। जिसमें डॉ विकेश नैय्यर के साथ उनके सहयोगी स्टाफ रितु, शालिनी, पंकज, राज कुमारी, आशीष, अशोक धीमान, मनोहर लाल व ननद किशोर ने 64 रक्तदानियों से रक्त एकत्रित किया।इस अवसर पर 26 वर्षीय लवकेश शर्मा, 23 वर्षीय रितिक शर्मा, 19 वर्षीय निशांत धीमान, 21 वर्षीय अनिकेत गुलेरिया व 22 वर्षीय रजत गुलेरिया ने पहली बार रक्तदान किया।
4 Responses