12 जनवरी को सीमेंट प्लांट खुलने के लिए यूनियन बनाएगी रणनीति
बिलासपुर के बरमाणा स्थित सीमेंट कंपनी प्रबंधन व ट्रक ऑपरेटर्स के बीच माल ढुलाई भाड़ा को लेकर चले विवाद के बाद जहां 15 दिसंबर से सीमेंट प्लांट को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है तो वहीं अब इस प्लांट को बंद हुए करीब 29 दिन होने वाले है मगर अभी तक सीमेंट प्लांट खुलने के कोई भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं सीमेंट कंपनी प्रबंधन के अड़ियल रवैये के चलते ट्रक ऑपरेटर्स व विभिन्न यूनियनस के सदस्य लगातार सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे. वहीं सीमेंट कम्पनी प्रबंधन व ट्रक ऑपरेटर्स के बीच चले इस विवाद को सुलझाने के लिए 12 जनवरी को प्रदेश सरकार की ओर से बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें कम्पनी प्रबंधन व विभिन्न यूनियन के सदस्य भाग लेंगे और माल ढुलाई भाड़े का रेट तय करने पर चर्चा होगी. वहीं चौथे फेस में आयोजित इस बैठक को बीडीटीएस बरमाणा के चेयरमैन लेखराम वर्मा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रदेश सरकार ट्रक ऑपरेटर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए माला भाड़े को लेकर उचित कीमत तय करेगी ताकि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच ट्रक ऑपरेटर्स को भी कुछ लाभ मिल सके और माली हालत से गुजर रहे ऑपरेटर्स को किराये की सही कीमत मिल सके जिसको लेकर ऑपरेटर्स यूनियन द्वारा सभी दस्तावेज सरकार को उपलब्ध करवा दिए गए हैं. साथ ही लेखराम वर्मा ने कहा कि अगर सरकार अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने को लेकर निर्णय लेगी तो ट्रक ऑपरेटर्स लगातार अपना प्रदर्शन जारी रखेगी जब तक सीमेंट प्लांट खुलने के साथ ही उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती
8 Responses