यूथ कांग्रेस ने ओपीएस बहाल होने पर सीएम का किया धन्यवाद

Youth Congress: युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र ठाकुर ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पिछले कल मंत्रीमंडल की पहली बैठक में ही कांग्रेस पार्टी की पहली गारंटी OPS बहाली को मोहर लगाई. जिसके लिए हम प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं कि हम सत्ता सत्ता के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500 रूपये प्रति माह और 1 लाख रोजगार पैदा करने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है, और 1 वर्ष में ही 3 गारंटी योजना लागू की जाएगी. राजेन्द्र ठाकुर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए मानों भाजपा की आदत बन गई है, सरकार के हर फैसले का विरोध कर रहे है. वो फैसला चाहे जनहित में ही क्यों न हो. भाजपा की सरकार में पिछले पांच वर्षों में न जाने कितने पेपर लीक हुए, भर्तियां कोर्ट में लटकी. न तो इनकी सरकार पारदर्शिता ला पाई थी न ही आरोपी पकड़े गये. लेकिन प्रदेश में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी मुख्यमंत्री ने पेपर लीक माफिया पर शिकंजा कसते हुए जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया. और आने वाले समय में आप देखेंगे कि सभी परिक्षाएं पूरी पारदर्शिता से होंगी।

10 Responses