भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों में से एक Mahindra की SUV थार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। लोगों के दिलों में इस कार ने अपनी एक अलग जगह बनाई हुई है। जबसे कंपनी ने इस गाडी को लॉन्च किया है तबसे ही यह ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर रही है और इसकी बिक्री में भी काफी तेजी देखने को मिली है। अब ग्राहक बड़ी ही बेसब्री से Electric Thar का इंतज़ार कर रहे हैं। आपको बता दें इसका इलेक्ट्रिक वर्जन इसके EV कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी अलग होने वाला है।
जिसे कंपनी द्वारा पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किए गए अपने ग्लोबल FutureScape इवेंट में Thar.e के रूप में प्रस्तुत किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें अपकमिंग Electric Thar एक 3-डोर नहीं, बल्कि एक 5-डोर SUV होने वाली है। इतना ही नहीं इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कई परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।
अपकमिंग Electric Thar फीचर्स
अपकमिंग Electric Thar में आपको चौकोर साइज वाली LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ व्हील आर्च और आकर्षक दिखने वाले अलॉय व्हील मिलेंगे, जो एक मस्कुलर फ्रंट और रियर बंपर के साथ आएंगे। इसके अलावा आपको फ्रंट फेसिया में ग्रिल और ट्रिपल हॉरिजॉन्टल एलईडी लाइट स्लैट्स पर Thar.e की बैजिंग देखने को मिलेगी। इसी के साथ आपको इसके केबिन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाएगा।
Electric Thar रेंज
आपको बता दें कि कंपनी द्वारा फ़िलहाल Electric Thar की रेंज को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जा रही है कि यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 400 किमी तक रेंज प्रदान करेगी। आपको इसमें एक बड़े बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स देखने को मिल सकती हैं।