स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ABVP ने वालीबाल प्रतियोगिता का किया आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी यूजी इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य पर स्वामी विवेकानंद वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यतिथि योगेश ठाकुर व विशिष्ट अतिथि निशांत गुलेरिया ने किया। योगेश कुमार ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को खेलों के प्रति रुचि रखने का आह्वान किया और नशे से दुर रहने का संदेश दिया। वहीं परिषद के इकाई अध्यक्ष चिराग ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थी परिषद द्वारा हर साल इस तरह के खेलों का आयोजन किया जाता है वहीं इसी कड़ी में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मंडी परिषद इकाई द्वारा वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला मंडी की टीमें भाग ले रही है और उन्होंने इस अवसर पर परिषद के सभी सदस्यों का आभार भी प्रकट किया है।

4 Responses