अगर आप एक नई कार लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज की खबर आपने लिए बेहद काम की है। आपको बता दें देश में दूसरी सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी Hyundai द्वारा साल 2024 में काफी नई SUV के लॉन्च की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक हुंडई अपनी बेस्ट सेलिंग कारों के अपडेटेड वर्जन के साथ-साथ अपनी सबसे लोकप्रिय SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लेकर आने की तैयारी कर रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी द्वारा पिछले महीने अपनी अब तक की बेस्ट सेलिंग SUV Creta का फेसलिफ्ट लॉन्च किया गया था और अब कंपनी हुंडई क्रेटा का एक नया वेरिएंट Hyundai Creta N Line और Hyundai Creta EV को भी पेश करने की तैयारी में है। आज हम आपको इन्ही आगामी गाड़ियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
इन गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी में है Hyundai
Hyundai Creta N Line – आपको बता दें आने वाले कुछ महीनों में आपको क्रेटा का एन-लाइन वेरिएंट शोरूम में देखने को मिल जाएगा। यह SUV 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है, जिसमें 160bhp की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। इस कार में आपको 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी का ट्रांसमिशन विकल्प देखने को मिल सकता है।
Hyundai Alcazar Facelift – लिस्ट में अगला नाम हुंडई अल्काजार का है और कंपनी इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इसे टेस्टिंग के दौरान काफी बार स्पॉट किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक क्रेटा एन लाइन के बाद इसका लॉन्च हो सकता है और यह लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आ सकती है।
Hyundai Tucson Facelift – कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हुंडई टक्सन का मिड-साइकिल अपडेट पेश किया गया था। जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे इस साल भारत में लॉन्च कर सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मॉडल में भी मौजूदा 2.0L पेट्रोल और डीजल इंजन ही देखने को मिलेगा।
Hyundai Creta EV – मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 2024 के आखिर तक कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग SUV क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर सकती है।