Amla Water Benefits : आप लोगों को आंवला से होने वाले फायदों के बारे में तो पता ही होगा, जो विटामिन सी सहित अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है। आंवला एक सुपरफूड है जो कई पोषक तत्वों का भंडार है और इससे हमारे शरीर को काफी सारे फायदे होते हैं। अक्सर लोग इसका जूस, चटनी, सब्जी और अचार बनाकर इसका सेवन करते हैं। लेकिन आज हम आपको आंवले के सेवन का एक और तरीका बताने वाले हैं।
इससे आपको अपने शरीर के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी। एक मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट के मुताबिक रोज सुबह आंवले का पानी पीने से आपको कई परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। आपको बता दें आंवले में प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें शुगर की मात्रा न के बराबर होती है और इसलिए यह हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है।
Amla Water Benefits : ऐसे तैयार करें आंवले का पानी
आंवले के पानी को तैयार करने हेतु एक ग्लास पानी में एक चम्मच आंवला पाउडर को मिक्स कर लें। इसके बाद चम्मच से इस पानी को अच्छी तरह से स्टिर कर लें। इसके बाद पानी को छानकर सुबह-सुबह खाली पेट इसका सेवन करें।
Amla Water Benefits : आंवले के पानी से होने वाले फायदे
वजन कम करने में सहायक – आंवले में पाया जाने वाला अमीनो एसिड बॉडी के मेटाबॉलिक रेट को बेहतर बनता है, जिससे पेट और कमर के आसपास की चर्बी कम होती है।
डायबिटीज – डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए आंवले का पानी काफी फायदेमंद होता है। रोज़ सुबह आंवले का पानी पीने से ब्लड शुगर पर नियंत्रण रहता है।
स्किन और बाल – जैसा कि आप जानते हैं कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में आंवले का इस्तेमाल किया जाता है। पिंपल्स या झुर्रियों जैसी परेशानियों के लिए आंवले का पानी काफी फायदेमंद होता है। इसी के साथ आंवला के इस्तेमाल से बालों को मजबूत और शाइनी बनाने में भी मदद मिलती है।
