Bharat Jodo Yatra : राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुवात 7 सितम्बर 2022 को किया था और देखते ही देखते आज इस यात्रा के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. 100 दिन पूरे होने की ख़ुशी में कॉग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा की यह यात्रा “भारत जोड़ो यात्रा” नहीं बल्कि “राष्ट्रीय जन आंदोलन” बन चूका हैं. इनका कहना हैं की इस यात्रा में युवा,किसान,महिला,नेता,समाज में दुबले कुचले वर्गो तथा सैनिक आदि का समर्थन मिल रहा हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का बयान –
उनका कहना हैं की यात्रा में सभी का सहयोग मिल रहा हैं और यह बहुत ही ख़ुशी की बात हैं. यात्रा तीन मुद्दों पर देश को एकजुट कर रही हैं.अनुसूचित जातियों,पिछड़े वर्ग तथा अल्पसंख्यको के खिलाफ हो रही अत्याचारों के खिलाफ आवाजें उठायी जा रही हैं.देश मॅहगाई तथा बेरोजगारी से जुंझ रहा हैं.हर कोई बीजेपी के खिलाफ बोल रहा हैं. यह यात्रा अब एक राष्ट्रीय जन आंदोलन हैं हमें पूरा विश्वास हैं की हम भारत को एक नयी गति तथा दिशा की और ले जायेंगे.
भारत जोड़ो दिल्ली यात्रा –
राहुल गाँधी की यह यात्रा आगे दिल्ली को जाएगी.24 दिसंबर दिल्ली में प्रवेश करने के ठीक 8 दिन बाद यह यात्रा उत्तर-प्रदेश,पंजाब,हरियाणा तथा अंत में जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ेगी.इस यात्रा में हर वर्ग के लोग शामिल हुए रघुराम राजन,आदित्य ठाकरे,पूजा भट्ट,रिया सेन,रेशमी देसाई तथा अन्य कलाकार भी शामिल हए.
Read More..Bharat Jodo Yatra : राहुल गाँधी के साथ शामिल हुए रघुराम राजन,बीजेपी ने उठाये सवाल

7 Responses