Virat kohli : इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसके पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया की इस हार के बाद कई दिग्गजों ने इसे लेकर अपनी-अपनी राय रखी। इसी बीच हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दवा किया कि अगर Virat Kohli टीम इंडिया के कप्तान होते टीम पहला टेस्ट नहीं हारती। आपको बता दें उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी को स्विच ऑफ बताया और यह पहली बार नहीं है, वह पहले भी रोहित की कप्तानी को औसत दर्जे का करार कर चुके हैं।
इंग्लैंड के इस दिग्गज ने बताया कि वह टेस्ट क्रिकेट में Virat kohli की कप्तानी को मिस करते हैं। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बारे में बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि अगर कोहली टीम इंडिया के कप्तान होते, तो हैदराबाद में खेले गए मुकाबले का कुछ अलग नतीजा देखने को मिल सकता था। जब उनसे पूछा गया कि क्या मेजबानों द्वारा विराट कोहली और मोहम्मद शमी को मिस किया गया, तो इस पर उन्होंने कोई विकल्प न चुनते हुए एक अलग राय सामने रखी।
Virat Kohli की कप्तानी को करते हैं मिस
उनके मुताबिक Virat kohli की कप्तानी में टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला नहीं हारती। उन्होंने रोहित शर्मा की महानता को स्वीकार किया, लेकिन उनके मुताबिक रोहित ने बस स्विच ऑफ कर लिया है। वॉन कहते हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट में कोहली की कप्तानी को काफी मिस करते हैं और अगर उस हफ्ते विराट कप्तान होते तो भारत को हार का सामना नहीं करना पड़ता।
आपको बता दें इससे पहले माइकल वॉन ने कहा था कि उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी काफी ज्यादा औसत दर्जे लगी। उनके मुताबिक रोहित ज्यादा प्रतिक्रियाशीलन नहीं थे और न ही वह अपने क्षेत्र में बदलाव या गेंदबाजी में बदलाव को लेकर सक्रिय थे। माइकल वॉन ने कहा कि उनके पास ओली पोप के स्वीप और रिवर्स स्वीप के लिए कोई जवाब नहीं था।