BJP-RLD Alliance : सियासी गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका लगने जा रहा है। आपको बता दें खबर के मुताबिक राष्ट्रीय लोकदल (RLD) भाजपा से हाथ मिलाने जा रही है और पार्टी के मुखिया जयंत सिंह BJP के संपर्क में हैं। सूत्रों के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि 4 सीटों पर सहमति भी बन चुकी है।
खबर के मुताबिक RLD द्वारा भाजपा से कैराना, अमरोहा, बागपत, मथुरा और मुजफ्फरनगर सीट की मांग गई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक BJP द्वारा इनमें से 4 सीटों पर सहमति दे दी गई है। आपको बता दें पश्चिमी यूपी में मुस्लिम बहुल सीटों के चलते BJP को RLD के साथ की ज़रूरत है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा RLD से गठबंधन की घोषणा की गई थी, लेकिन सपा द्वारा 3 सीटों पर RLD के चुनाव चिन्ह पर अपने उम्मीदवार उतारने की शर्त के चलते बात बिगड़ गई।
BJP-RLD Alliance : सपा से इसलिए बिगड़ी बात
आपको बता दें कैराना, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में सपा RLD के चुनाव चिह्न पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है। सपा के सामने मुजफ्फरनगर सीट, जहां पिछले चुनाव में दिवंगत अजीत सिंह 6 हजार वोटों से हारे थे RLD ने दावा ठोका था। कैराना और बिजनौर सीट पर सपा के बताए गए प्रत्याशियों को उतारने के लिए RLD नेताओं ने सहमति दे दी थी। लेकिन मुजफ्फरनगर और हाथरस सीट के चलते बात बिगड़ गई।
BJP-RLD Alliance : 4 सीटों पर बनी सहमति
इसी बीच सियासी गलियों में RLD के BJP से हाथ मिलाने की खबरे काफी तेज़ी से फेल रही हैं। RLD द्वारा इस बार अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और न तो उन्होंने इससे इन्कार किया और न ही इकरार। आपको बता दें 2 दिन पहले RLD विधायकों को सत्र के बीच में दिल्ली से बुलावा आया, जिसके बाद इस मुलाकात को गठबंधन से जोड़कर देखा जा रहा है।
खबर के मुताबिक RLD द्वारा अपने विधायकों से राय लेने के बाद ही आगे कोई कदम उठाया जाएगा। वहीं चर्चा हो रही है कि RLD द्वारा मथुरा, बागपत और बिजनौर सहित 4 सीटों पर सहमति बन गई है। इसी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की भी मांग रखी गई है। इसके अलावा RLD ने प्रदेश सरकार में हिस्सेदारी की भी इच्छा व्यक्त की है।