हिमाचल प्रदेश के मनाली, हमीरपुर और बैजनाथ वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है। आपको बता दें बहुत ही जल्द मनाली-हमीरपुर-बैजनाथ फोरलेन पर Chandigarh Transport Undertaking की बसें दौड़ेंगी। इस सेवा के शुरू होने के बाद मनाली के सफर में 1 घंटा और हमीरपुर के सफर में करीब डेढ़ घंटा कम लगेगा। सीटीयू के इस निर्णय से 4 रूटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा होगा।
आपको बता दें इससे इन रूट पर सफर 24 से 44 किलोमीटर तक कम हो जाएगा और साथ ही किराए में भी 60 से लेकर 90 रुपए तक की कमी देखने को मिलेगी। आपको बता दें हिमाचल प्रदेश रोडवेज के साथ-साथ कुछ रोडवेज की बसों ने फोरलेन पर चलना शुरू कर दिया है। वहीं Chandigarh Transport Undertaking की बसें अभी भी फोरलेन से न जाकर स्वारघाट से होकर जाती हैं।
इन 4 रूटों पर शुरू होंगी Chandigarh Transport Undertaking की सेवाएं
ऐसे में CTU की बसों को अधिक समय लगता है, जिसके चलते सीटीयू ने भी 4 रूटों पर फोरलेन के रास्ते बसें चलाने का निर्णय लिया है। आपको बता दें फोरलेन की शुरुआत कीरतपुर साहिब से 10 किमी ऊपर गरामोड़ा एक किलोमीटर की दुरी पर स्थित कैंची मोड़ से होती है, जिस पर पिछले साल वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई थी। जानकारी के लिए बता दें चंडीगढ़ से हमीरपुर वाया उना-नंगल, मनाली वाया बिलासपुर, चंडीगढ़ से बैजनाथ वाया ऊना-नंगल एवं बैजनाथ वाया बिलासपुर व सरकाघाट रूटों पर यह सेवा शुरू की जाएगी।
आपको बता दें फोरलेन से जाने से CTU की बसों को करीब 24 से 44 किमी का सफर कम तय करना पड़ेगा। सफर कम होने के चलते समय भी कम लगेगा और साथ ही साथ इससे किराये में भी कमी देखने को मिलेगी। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Chandigarh Transport Undertaking द्वारा यह फैसला लिया गया है।
