सोमवार को Himachal Pradesh के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में एकल नारी संगठन के राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश के 40 हजार नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलने वाली है। मुख्यमंत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 70 करोड़ रुपये अतिरिक्त करते हुए सरकार 40 हजार नए लाभार्थी जोड़ने वाली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि Himachal Pradesh की सरकार समाज के जरूरतमंद एवं वंचित वर्ग के लोगों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बताया कि इस योजना हेतु 1260 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा की इससे वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजन, एकल नारी और कुष्ठ रोगी सहित प्रदेश के करीब 7 लाख 84 हजार लाभार्थियों को फायदा पंहुचेगा।
विधवा महिलाओं को घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाएगी Himachal Pradesh सरकार
Himachal Pradesh सरकार द्वारा विधवा महिलाओं को घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के तहत घरों के लिए बिजली, पानी आदि मूलभूत आवश्यकताएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिव्यांगजनों की उच्च शिक्षा के लिए सोलन के कंडाघाट में एक उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की जाएगी। 27 वर्ष तक की आयु के दिव्यांगजनों को सरकार खेल मैदान, आवासीय परिसर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी।
दिव्यांग बच्चों को किराये पर आवास के लिए मिलेगी वित्तीय सहायता
इसके अलावा जिन पात्र दिव्यांग बच्चों के पास रहने की जगह नहीं है, उन्हें सरकार की तरफ से किराए पर घर लेने के लिए वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 41 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करके पात्र महिलाओं को वार्षिक स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम के तहत लाया जाएगा। सालाना 1 लाख से कम आय वाली विधवा महिलाओं के 27 वर्ष आयु तक के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री सुख-शिक्षा योजना शुरू की शुरुआत की गई है।