Tata Nexon : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माताओं में से एक टाटा मोटर्स बहुत ही जल्द अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक Tata Nexon का डार्क एडिशन लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें पिछले दिनों टाटा मोटर्स द्वारा भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में इस मॉडल को पेश किया गया था। लॉन्च होने से पहले नेक्सन के डार्क एडिशन की जानकारी लीक हो गई है, जिसके मुताबिक 8 पेट्रोल और 6 डीजल वैरिएंट में उपलब्ध होगा डार्क एडिशन। ये सभी 14 वेरिएंट क्रिएटिव ट्रिम के होंगे और स्मार्ट और प्योर ट्रिम में इसे लॉन्च नहीं किया जाएगा।
Tata Nexon डार्क एडिशन फीचर्स
आपको बता दें Tata Nexon डार्क एडिशन एक ऑल-ब्लैक थीम के साथ आएगा। अगर बात करें एक्सटीरियर की, तो इसमें चमकदार एटलस ब्लैक शेड देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें गन मेटल ग्रे में 5-स्पोक एलॉय व्हील और समान ग्रे शेड वाली रूफ देखने को मिलेगी। इसके फ्रंट फेंडर और रियर टेलगेट पर डार्क एडिशन का बैज देखने को मिलेगा।
Tata Nexon डार्क एडिशन के केबिन के अंदर ब्लैक रूफ लाइनर, ब्लैक डैशबोर्ड, ब्लैक डोर पैनल और ब्लैक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें स्पोर्टी टच देने के लिए व्हाइट या रेड हाइलाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें स्टैंडर्ड नेक्सन ईवी में आने वाले सभी फीचर्स के साथ वेलकम और गुडबाय सीक्वेंस के साथ LED लाइट बार देखने को मिलगा।
Tata Nexon डार्क एडिशन प्राइस
Tata Nexon डार्क एडिशन में आपको मौजूदा मॉडल के समान ही इंजन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसी के साथ आपको इसमें ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, AMT और 7-स्पीड DCT यूनिट का विकल्प देखने को मिल जाएगा। अगर बात करें कीमत की तो नेक्सॉन के डार्क एडिशन के लिए आपको स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 30,000 रुपए अधिक चुकाने पड़ सकते हैं। नेक्सन की शुरुआती कीमत 8.15 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।