Madhuri Dixit : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस Madhuri Dixit जिन्हे डांसिंग डीवा और धक धक गर्ल के नाम से जाना जाता है अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और डांस की बदौलत सालों से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। जानकारी के लिए बता दें माधुरी अपने करियर में 70 से ज्यादा फ़िल्में कर चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कई डांसिंग रिएलिटी शोज़ में जज के तौर पर भी काम किया है।
Madhuri Dixit सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इसी बीच हाल में अभिनेत्री को लेकर फिल्म डायरेक्टर टीनू आनंद द्वारा एक बड़ा खुलासा किया गया। निर्देशक ने शनाख्त (Shanakht) फिल्म की शूटिंग के दौरान घटा एक हैरान करने वाला किस्सा बताया है, जो कभी रिलीज़ नहीं हो पाई।
Madhuri Dixit ने इस सीन को करने से किया इनकार
आपको बता दें इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन एक साथ नज़र काम करने वाले थे। हाल ही में फिल्म के निर्देशक टीनू आनंद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि शूट के पहले दिन माधुरी को एक सीन में अपना ब्लाउज़ उतारकर ब्रा दिखानी थी। उन्होंने कहा कि पहले तो माधुरी इसके लिए मान गई, लेकिन जब सीन शूट करने की बारी आई वह मुकर गई।
डायरेक्टर के मुताबिक उन्होंने माधुरी को पूरा सीन समझाकर उनसे कहा था कि उन्हें अपना ब्लाउज उतारना होगा। निर्देशक ने Madhuri Dixit को सीन समझते हुए कहा था कि वह ब्रा में दिखाएंगे और उन्हें किसी चीज़ के पीछे छिपाया नहीं जाएगा। यह एक महत्वपूर्ण सीन था जिसमें उन्हें एक शख्स की मदद के लिए खुद को ऑफर करना था, जो उनकी मदद की कोशिश कर रहा था।
निर्देशक के मुताबिक उन्होंने माधुरी को कहा था कि वह अपनी ब्रा खुद इिज़ाइन कर सकती हैं, लेकिन यह एक ब्रा होनी चाहिए। Madhuri Dixit निर्देशक की इस डिमांड पर पहले तो राजी हो गईं, लेकिन बाद में उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद इस बात को लेकर उनके और डायरेक्टर के बीच काफी बहस हुई, जिस पर टीनू आनंद ने उनसे बैग पैक कर जाने के लिए कह दिया और यह फिल्म बंद हो गई।