क्या आपने भी अपने Voter Id Card के लिए अप्लाई किया है, लेकिन अभी तक आपको वोटर आईडी कार्ड नहीं मिला है, तो आज की यह खबर आपके लिए है। आपको बता दें अब आपको अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहीं जाने की और भटकने की ज़रूरत नहीं है। आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से फ़ोन के माध्यम से अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने और इसे डाउनलोड करने का प्रोसेस एक जैसा होता है।
वोटर आईडी न होने पर आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही इसके बिना आप मतदान नहीं कर सकते। लेकिन अब आपकी इस परेशानी का हल मिल चुका है। आपको बता दें चुनाव आयोग की तरफ से जनता को Voter Id Card डाउनलोड करने की सुविधा दी जाती है। अगर आप चाहें तो फोन में वोटर आईडी की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप DigiLocker में भी वोटर आईडी को अपलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें Voter Id Card
अगर आप ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in या https://old.eci.gov.in/e-epic पर जाना होगा। इसके लिए आपको NVSP पोर्टल पर अकाउंट बनाना होगा। यहां आपको मांगी गई डिटेल्स भरनी हैं और इसके बाद आप लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद आप अपना इलेक्शन फोटो आइडेंटिटी कार्ड नंबर दर्ज करें या फॉर्म रेफ्रेंस नंबर डालकर राज्य सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करने के बाद आपको Voter Id Card डाउनलोड करने के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में वोटर आईडी कार्ड की PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी।