Vijay/HP
Education: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब में एन सी सी दिवस मनाया गया । प्रभात सभा मे ही एन सी सी की केडिट रागिनी सिंह ने एन सी सी बारे अपने विस्तृत विचार रखे । ततपश्चात कैडेट ने परेड का प्रदर्शन किया । इस टुकड़ी में लगभग 21 छात्रों ने हिस्सा लिया । एन सी सी अधिकारी राहुलदेव कौशल ने बताया कि एन सी सी का गठन 27 नबम्बर , 1948 को पार्लियामेंट एक्ट के तहत हुआ । एकता व अनुशासन की प्रतीक एन सी सी देश में अनुशासन व व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
स्कूल के 35 एन सी सी के छात्र भारतीय सेना में चयनित
पिछले 12 वर्षों से एन सी सी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब के असंख्य छात्रों में एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ा रही है। यही बजह है कि अब तक लगभग 35 छात्र एन सी सी की ट्रेनिंग करके भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो कि अपने आप मे एक उदाहरण है ।प्रधनाचार्य डॉ इन्द्र सिंह ने बताया कि एन सी सी व्यक्तित्व निर्माण और अनुशासन जैसे गुणों का सृजन करती है जिस कारण एन सी सी के केडिट भविष्य में अच्छे मुकाम तक पहुंचते हैं । इस अवसर एन सी सी के छात्रों के अतिरिक्त प्रवक्ता शशिपाल , हेमराज , जगतार सिंह , मिशा शर्मा , वीथिका आदि उपस्थित रहे
Read more ..Aastha : घर की इस दिशा में लगाएं मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, हमेशा रहेंगे अन्न के भंडार भरे हुए
6 Responses