देश के सबसे प्रमुख ही स्टेशनों में से एक पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर शिमला में देखने लायक कई स्थान हैं। अगर आप कभी शिमला घूमने गए होंगे तो आपने यहां का प्रसिद्ध Jakhu Temple ज़रूर देखा होगा। यह पर्यटकों के लिए आकर्षण के प्रमुख केंद्रों में से एक है और यहां काफी संख्या में लोग घूमने आते हैं। इसी बीच अब Jakhu Temple जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी आ रही है कि उन्हें सीढियां चढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
जानकारी के लिए बता दें लोगों की सुविधा को देखते हुए बहुत ही जल्द यहां एस्केलेटर का निर्माण होने जा रहा है। आपको बता दें यह एस्केलेटर Jakhu Temple के मुख्य मार्ग से मंदिर प्रांगण तक लगाया जाएगा, ताकि बुजुर्गों और बच्चों को आसानी हो। खबर के मुताबिक इस एस्केलेटर का निर्माण कार्य इस माह के आखिर तक समाप्त हो जाएगा और इसके बाद इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
Jakhu Temple जाने के लिए नहीं चढ़नी पड़ेंगी सीढ़ियां
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जाखू के मुख्य मार्ग से मंदिर प्रांगण तक एस्केलेटर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को मंदिर जाने के लिए सीढियां चढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि इससे खासकर बुजुर्गों और बच्चों को आसानी होगी और साथ ही शिमला के पर्यटन को भी इससे फायदा होगा।
7.94 करोड़ रुपए का आएगा खर्च
महापौर के मुतानिक 7.94 करोड़ रुपए कि लागत से इस एस्केलेटर का निर्माण किया जा रहा है। इस महीने के आखिर तक इसका काम पूरा होने की सम्भावना है। आपको बता दें यह एस्केलेटर 46.46 मीटर लम्बा और 11.65 मीटर चौड़ा है और इसके निर्माण से लोगों को करीब 100 सीढियां चढ़ने से छुटकारा मिल जाएगा। फ़िलहाल रोपवे कॉरपोरेशन एस्केलेटर की टेस्टिंग कर रहा है और इसके बाद लोग इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।