Exam Preparation : जैसे ही स्कूलों में एग्जाम का टाइमटेबल आता है बच्चों पर पढाई का दबाव काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इस टेंशन में कई बार वह एग्जाम के लिए अच्छे से तैयारी नहीं कर पाते और उन्हें बिना अच्छी तैयारी के एग्जाम देना पड़ता है। पेरेंट्स के गुस्से के डर से अक्सर बच्चे अपनी यह परेशानी उनके साथ शेयर नहीं कर पाते। ऐसे में पेरेंट्स का यह ज़िम्मा है कि वह अपने बच्चों को एग्जाम की तैयारी में हेल्प करें।
इस समय बच्चों पर पढ़ाई का अधिक दबाव बनाने के बजाय आपको एग्जाम की तैयारी (Exam Preparation) में उनका साथ देना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी से जुड़ी कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको बच्चों को एग्जाम के लिए तैयार करने में मदद करेंगी।
Exam Preparation : ये हैं बच्चों को एग्जाम के लिए तैयार करने की कुछ टिप्स
जल्दी तैयारी करवाएं – अगर आप बच्चों को एग्जाम के लिए तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन्हें पहले से ही तैयारी शुरू करने के फायदे समझाएं और रोज पढाई के लिए मोटिवेट करें। आपको उन्हें समझाना चाहिए कि आखिरी समय में पढ़ाई करने से उन पर दबाव बढ़ सकता है।
पुराने पेपर सॉल्व करवाएं – बच्चों को पुराने पेपर सॉल्व करवाएं और सिलेबस का रिवीजन करवाएं। यह बच्चों को एग्जाम की तैयारी (Exam Preparation) करवाने का एक अच्छा तरीका है।
स्टडी गोल बनाने में करें मदद – अगर अच्छे से तैयारी करनी है तो रोज़ाना पढ़ाई का एक टारगेट सेट करना जरूरी है। इससे यह समझने में आसानी होती है कि आप चीजों को कितने समय में तैयार कर सकते हैं। ऐसे में आपको बच्चों के साथ मिलकर एक स्टडी गोल सेट करना चाहिए।
लगातार पढ़ना जरूरी नहीं – जब एग्जाम का समय नजदीक आता है, तो कई पेरेंट्स अपने बच्चों का खेलना-कूदना बंद करवा देते हैं और उन्हें घंटों तक पढ़ाई करने को कहते हैं। लेकिन इससे बच्चों पर दबाव बनता है और वह ठीक से तैयारी नहीं कर पाते। ऐसे में माइंड को फ्रेश रखने के लिए उन्हें कुछ देर का ब्रेक दें।
