Bigg Boss 17 : जैसा कि आप जानते हैं Bigg Boss 17 अब अपने फिनाले से कुछ कदम की दुरी पर है और इस सीजन का सफर ख़त्म होने को आया है। बहुत ही जल्द इस बात का खुलासा हो जाएगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के हाथ लगने वाली है और वह कौन है जिसने दर्शकों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। आपको बता दें बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स चुने जा हैं जिनमें मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और हैदराबाद के अरुण शामिल हैं।
इसी बीच हाल ही में सामने आए शो के एक प्रोमो में सभी फाइनलिस्ट की परफॉर्मेंस दिखाई गई है। सभी कंटेस्टेंट्स की फिनाले परफॉर्मेंस के साथ-साथ जिस चीज़ को देखकर दर्शक सबसे ज्यादा उत्साहित हैं वह है Bigg Boss 17 की ट्रॉफी। आपको बता दें शो के नए प्रोमो में इस सीजन की ट्रॉफी की झलक देखने को मिलती है, जो इस सीजन की थीम दिल, दिमाग और दम पर आधारित है। ट्रॉफी के साइड में बना B बिग बॉस को इंडीकेट करता है। ख़बरों के मुताबिक विनर को ट्रॉफी के साथ इनाम के रूप में 30 से 40 लाख रूपये दिए जायेंगे।
फिनाले से पहले कई सेलेब्स आएंगे Bigg Boss House
जानकारी के लिए बता दें फिनाले से पहले कई सेलेब्स Bigg Boss House आने वाले हैं, जिनमें पॉपुलर एंकर दिमांग भी शामिल हैं। वह घर में आकर कंटेस्टेंट्स से कुछ मुश्किल सवाल करेंगे। इसी के साथ टॉप 5 कन्टेस्टेंस के सपोर्ट के लिए 5 सेलेब्स घर में आएंगे और इस दौरान कुछ इमोशनल मोमेंट्स भी देखने को मिलेंगे। हाल ही में रिलीज़ प्रोमो में आप बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट रह चुकी पूजा भट्ट को देख सकते हैं, जो मन्नारा के सपोर्ट में आई हैं।
इसी के साथ अंकिता की दोस्त और अभिनेत्री अमृता भी शो पर आने वाली हैं और दोनों काफी इमोशनल नज़र आती हैं। दोनों एक दूसरे के लिए अपना प्यार व्यक्त करते हैं और एक इमोशनल मोमेंट शेयर करते हैं। वहीं मुनव्वर का सपोर्ट करने के लिए करण कुंद्रा शो में आएंगे और दोनों के बीच एक इमोशनल मोमेंट देखने को मिलेगा। करण कहते हैं कि गलती सबसे हो जाती है, लेकिन ज़रूरी ये है कि आप उसे मानकर उसमें सुधर करो।