दोस्तों Fonebox Retail का IPO खुल चुका है और खुलने के साथ ही इसे निवेशकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉस मिला। अभी यह IPO 2 दिन और खुला रहने वाला है और ऐसे में अगर अभी तक आपने इन्वेस्ट नहीं किया है तो आपके पास मौका है। आपको बता दें कंपनी ग्रे मार्केट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसके चलते निवेशकों का ध्यान इसकी तरफ आकर्षित हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें इस IPO का प्राइस बैंड 60 रुपये प्रति शेयर से 70 रुपये प्रति शेयर है।
अगर लॉट साइज की बात करें तो इस IPO के एक लॉट में 2000 शेयर मिलते हैं, इसका मतलब आपको निवेश के लिए कम से कम 1,40,000 रुपये की ज़रूरत है। आपको बता दें रिटेल निवेशक अधिकतम 1 ही लॉट पर दांव लगा सकते हैं। Fonebox Retail का IPO 25 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक खुला रहने वाला है। बात करें शेयरों के अलॉटमेंट की तो कंपनी 31 जनवरी शेयर अलॉट कर सकती है।
ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा Fonebox Retail का IPO
रिपोर्ट के मुताबिक Fonebox Retail के शेयर ने ग्रे मार्केट में धूम मचा रही है और 120 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके इश्यू प्राइस से भी ज्यादा है। अगर लिस्टिंग तक ऐसा ही चलता है, तो स्टॉक मार्केट में यह शेयर 190 रुपये की प्राइस पर लिस्ट होने की सम्भावना है। अगर ऐसा हुआ तो पहले ही दिन निवेशकों को 171.43 प्रतिशत मुनाफा देखने को मिल सकता है। इस IPO का साइज 20.37 करोड़ रुपये है और 29.1 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें ओपनिंग डे यानी 25 जनवरी को ही इस IPO को 14.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। आपको बता दें यह IPO रिटेल कैटगरी में 59.60 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 0.01 गुना एवं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में 4.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था।