ऑटोमोबाइल सेक्टर से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है, जिसके मुताबिक भारतीय बाजार से अपने कदम पीछे हटा चुकी दुनिया की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Ford Motors एक बार फिर भारत में कदम रखने जा रही है। खबर के मुताबिक फोर्ड एक बार फिर भारत में एंट्री की तैयारी कर रही है और इसके लिए कंपनी अपने चेन्नई स्थित प्लांट को शुरू कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस बार फोर्ड का ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्रित होने वाला है।
मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Ford Motors इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ दोबारा भारतीय बाजार में कदम रखने वाली है। इसके अलावा कंपनी द्वारा हाइब्रिड वाहनों को भी मार्केट में उतारा जाएगा। आपको बता दें EV की बिक्री धीमी होते ही फोर्ड मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने की तैयारी कर रही हैं, क्योंकि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों का एक बड़ा मार्केट है।
एक बार फिर भारत में बनेगी Ford Motors की कारें
आपकी जानकारी के लिए बता दें Ford Motors द्वारा कुछ ही समय पहले चेन्नई स्थित अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद किया गया था। खबर के मुताबिक कंपनी द्वारा फिर से इस प्लांट को शुरू किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल कंपनी इलेक्ट्रिक कारों के प्रोडक्शन हेतु कर सकती है। फोर्ड के इस कदम के पीछे की वजह EV की बढ़ती डिमांड है और आने वाले समय में भारत EV का एक बहुत बड़ा बाजार साबित होगा। इस में फोर्ड इस मौके को गंवाना नहीं चाहेगी और वह इसे भुनाने की पूरी कोशिश करेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें Ford Motors द्वारा अपनी मस्टैंग मैक-ई इलेक्ट्रिक एसयूवी के उत्पादन में कटौती की गई है। इसी के साथ कंपनी द्वारा इसकी कीमतों में भी कटौती की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने यह फैसला ईवी मॉडल की धीमी बिक्री के चलते लिए है। इतना ही नहीं कंपनी द्वारा हाल ही में F-150 लाइटनिंग प्लग-इन पिकअप के शिपमेंट को भी रोक दिया गया।
