Guinness Book Of World Records : “गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में शामिल हुआ “श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल”

Guinness Book Of World Records : यह बहुत ही गर्व की बात है की “श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल” का नाम “लंदन गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में दर्ज किया गया हैं.इस हॉस्पिटल ने इस रिकॉर्ड को बनाकर पूरे भारत को गर्वित महसूस करवाया हैं.पिछले वर्ष इस हॉस्पिटल ने शहीद दिवस पर आयोजित विश्व के सबसे बड़े एक दिवसीय रक्त दान शिविर में अपनी सेवाएं प्रदानं की थी जिसके कारण इस हॉस्पिटल को “लंदन गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में शामिल किया गया हैं.

‘श्री साई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स’ के निदेशक डा. दिनेश बेदी ने बताया की बीते वर्ष आयोजित अंतरराष्ट्रीय रक्तदान एवं प्लाज्मा डोनेशन कैंपेन में हमारा अस्पताल हिस्सा लिया था और यहाँ कर्मचारी द्वारा रक्तदान करवाया गया था.इस कैंपेन का आयोजन नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स द्वारा करवाया गया था.
भारत में लगभग 1476 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था, जिसमें 1,25,675 रजिस्टर्ड एवं 97,774 लोगों ने एक साथ रक्तदान किया था. इस आयोजन में अपना सहयोग देने पर ‘श्री साई गु्रप ऑफ हॉस्पिटल्स’ का नाम ‘वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन’ में दर्ज हुआ है. डा. बेदी ने इस सम्मान के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया. साथ ही नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान करने वाले अस्पताल के कर्मचारियों का धन्यवाद भी किया.
इस लिंक के द्वारा और भी रिकार्ड्स की जानकारी प्राप्त करे https://www.guinnessworldrecords.com/
Read More..Kolkata Film Festival: अमिताभ के बयान पर बीजेपी तथा टीएमसी के बीच हुई टकराव