Haryana politics: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जी के जन्मदिन पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं देशभर के कार्यकर्ताओ ने दिल्ली एआईसीसी कार्यालय पहुंचकर इमरान प्रतापगढ़ी को मिठाई वह मोमेंटो भेंट किए।पूरी टीम के साथ हरियाणा प्रभारी हाजी फहीम रहे मौजूद
इस दौरान हरियाणा प्रभारी हाजी फहीम हरियाणा की पूरी टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे। हरियाणा की टीम को देख इमरान प्रतापगढ़ी गदगद हो गए और उन्होंने हाजी फहीम को उनकी मेहनत पर बधाई दी।
मौके पर हरियाणा अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी भाई हाजी फहीम ने कहा कि इमरान प्रतापगढ़ी जी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 1987 में जन्मे। उन्हें बचपन से ही शायरी का शौक रहा ।उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और इस शायरी के शौक ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी जुलाई 2022 में महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए।
आज उनके जन्मदिन पर समस्त कार्यकर्ताओं ने उनके लिए अल्लाह ताला परमात्मा वाहेगुरु से दुआ की और उनकी तरक्की की कामना की।उन्होंने कहा इमरान प्रतापगढ़ी देश के नौजवानों के दिलों पर राज करते हैं।
बेहद खुशमिजाज और नरम दिल हंसता खेलता उनका चेहरा हर मजलूम के लिए उनके दिल में मोहब्बत व दर्द है। इस दौरान हाजी फहीम के साथ हरियाणा की टीम मौजूद रही।
Read More..Haryana News : 2 रुपए में गोबर खरीदने वाला देश का पहला राज्य बना छत्तीसगढ़…